छपरा : आरसेटी प्रशिक्षण भवन छपरा परिसर में सारण जिले के विभिन्न बैंकों के सीएसपी संचालकों की एक बैठक हुई. जिसमें सीएसपी संचालन में हो रही कठिनाइयां सहित विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया गया. सर्व सम्मति से जिला सीएसपी संघ का स्थापना किया गया. जिसमें अध्यक्ष राजीव सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष ललन सिंह को सर्व सम्मति से चुनाव किया गया.
उक्त बैठक में जिले के लगभग 90 सीएसपी संचालकों ने भाग लिये. चुने गये जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि सभी ग्राहक सेवा केंद्रों की समस्याओं पर विचार कर जल्द ही निष्पादन करने के लिए आगे की कार्रवाई किया जायेगा. बैठक में पंकज कुमार, जीतेंद्र कुमार, बच्चा प्रसाद सिंह, मनु कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे.