35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, दूसरा घायल

दिघवारा : दरियापुर-नयागांव पथ पर रेल पहिया कारखाने से आगे निजामचक चंवर के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक ही बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. मृतक की पहचान नयागांव […]

दिघवारा : दरियापुर-नयागांव पथ पर रेल पहिया कारखाने से आगे निजामचक चंवर के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक ही बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मृतक की पहचान नयागांव थाने के रसूलपुर गांव निवासी व बिहार पुलिस में कार्यरत रामनरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, घायल युवक इसी गांव के शिवप्रसाद राय का 21 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, दरियापुर में दुकानों को बंद कर सत्यम व अखिलेश नामक युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रेल कारखाना रास्ते के सहारे रसूलुपर स्थित घरों की ओर लौट रहा था,

तभी निजामचक चंवर के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल अखिलेश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सोनपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दिघवारा पुलिस ने शव को थाने ले आयी, जिसे शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया. पुलिस क्षतिग्रस्त प्लेटिना बाइक को जब्त कर ली है. वहीं, ट्रकचालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि चौकीदार के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उधर, मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के घर रसूलपुर में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें