छपरा (कोर्ट) : उच्च न्यायालय के आदेश पर व्यवहार न्यायालय छपरा का निरीक्षण करने के लिए एक निरीक्षी दल का गठन किया गया है जो छपरा पहुंच सिविल कोर्ट का निरीक्षण करेगा. उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्र के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायालयों का निरीक्षण करेगा.
उक्त आशय का एक पत्र उच्च न्यायालय के निबंधक निगरानी बटेश्वर नाथ पांडेय के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि निरीक्षी दल जिसमें राम कांडे राय, मृरोंदु प्रकाश सिंह, मो. शहनवाज और संजीव कुमार शामिल है, 2 दिसंबर को निरीक्षण के लिए दो दिसंबर को पहुंचेगे जो 10 दिसंबर तक निरीक्षण करेंगे वहीं न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा 7 दिसंबर को आयेगी जो 10 तक रहेगी.
निरीक्षी दल द्वारा सभी न्यायालयों में लंबित वादों एवं वादों के निष्पादन की स्थिति का निरीक्षण किया जायेगा. दल के छपरा आगमन को लेकर न्यायालयों में रंग रोगन तथा परिसर की साफ -सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.