35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह जाम में फंसे रहे यात्री

दिघवारा : छठ के बाद सड़कों पर उमड़ रही भीड़ के कारण पिछले कर्इ दिनों से लगातार लग रहे जाम के कारण यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. छपरा-पटना सड़क मार्ग पर शुक्रवार को भी जगह-जगह जाम-सा नजारा दिखा एवं सड़क पर फंसे यात्री कराहते नजर आये. दिन भर जाम से हर कोई जूझता नजर […]

दिघवारा : छठ के बाद सड़कों पर उमड़ रही भीड़ के कारण पिछले कर्इ दिनों से लगातार लग रहे जाम के कारण यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. छपरा-पटना सड़क मार्ग पर शुक्रवार को भी जगह-जगह जाम-सा नजारा दिखा एवं सड़क पर फंसे यात्री कराहते नजर आये. दिन भर जाम से हर कोई जूझता नजर आया.

पट्टी पुल से हाजीपुर तक दिखा जाम : सुबह से ही जाम ने यात्रियों को परेशान किया एवं सड़क पर वाहन सरकते नजर आये. दिघवारा-शीतलपुर के मध्य मही नदी पर अवस्थित पट्टी पुल पर घंटों जाम रहा. शीतलपुर बाजार से लेकर गोविंदचक ढाला व सोनपुर बाइपास तक जाम में फंसे यात्री कराहते नजर आये.

रेलयात्रियों की भी बढ़ी परेशानी : सड़क पर जाम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों ने ट्रेनों का सहारा लिया. मगर, छपरा-सोनपुर रेलखंड पर भी यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. छपरा-ग्रामीण स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूर्णत: बाधित रहा,
जिस कारण 3106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, 5028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस, 8182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस, 5210 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब से चलीं. सड़क पर जाम व ट्रेनों के विलंब रहने के कारण स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई परीक्षार्थियों की परीक्षा जाम की भेंट चढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें