अमनौर : थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोर सुमेर सिंह एवं सुरेश सिंह के घर में सेंध काट कर घर में रखे ब्रीफकेश, बक्सा एवं एयर बैग लेकर फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी सुरेश सिंह की नींद खुली, तो देखा कि घर में सेंध काटा […]
अमनौर : थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोर सुमेर सिंह एवं सुरेश सिंह के घर में सेंध काट कर घर में रखे ब्रीफकेश, बक्सा एवं एयर बैग लेकर फरार हो गये.
शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी सुरेश सिंह की नींद खुली, तो देखा कि घर में सेंध काटा गया है और कई सामान गायब हैं. इसकी सूचना उनके द्वारा अन्य लोगों को दी गयी, तो घर से लगभग दो सौ गज की दूरी पर टूटा हुआ ब्रीफकेश खोजने पर मिला.
गृहस्वामी सुमेर सिंह ने बताया कि बक्से में रखे 30 हजार नकद, स्वर्ण आभूषण, कीमती कपड़े चोरों द्वारा गायब कर दिये गये हैं. बगल के सुरेश सिंह के यहां भी चोरों ने सेंध काटा, लेकिन असफलता हाथ लगी. घटना की सूचना मिलने पर अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच मुआयना किया. इस मामले को लेकर गृहस्वामी द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.