छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर पचरुखी स्टेशन के पास अपहरण के खिलाफ रेल ट्रैक को जाम किये जाने से करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रविवार को बाधित रहा. इस वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ा.
रेल ट्रैक जाम कर रहे आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रविवार की सुबह एक व्यवसायी का अपहरण कर लिये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित थे. व्यवसायी हरिशंकर सिंह का अपहरण स्टेशन के बाहरी परिसर से ही कर लिया गया. रेल ट्रैक से जाम हटाने के लिए छपरा जंकशन राजकीय रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी दल-बल के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा सीवान जीआरपी तथा आरपीएफ के पुलिस पदािाधकारी भी मशक्कत करते रहे. बाद में सीवान के डीएम, एसपी के पहुंचने के बाद जाम हटाया जा सका.