23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के डीएम, एसपी के पहुंचने के बाद हटाया जा सका जाम

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर पचरुखी स्टेशन के पास अपहरण के खिलाफ रेल ट्रैक को जाम किये जाने से करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रविवार को बाधित रहा. इस वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ा. […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर पचरुखी स्टेशन के पास अपहरण के खिलाफ रेल ट्रैक को जाम किये जाने से करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रविवार को बाधित रहा. इस वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ा.

रेल ट्रैक जाम कर रहे आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रविवार की सुबह एक व्यवसायी का अपहरण कर लिये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित थे. व्यवसायी हरिशंकर सिंह का अपहरण स्टेशन के बाहरी परिसर से ही कर लिया गया. रेल ट्रैक से जाम हटाने के लिए छपरा जंकशन राजकीय रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी दल-बल के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा सीवान जीआरपी तथा आरपीएफ के पुलिस पदािाधकारी भी मशक्कत करते रहे. बाद में सीवान के डीएम, एसपी के पहुंचने के बाद जाम हटाया जा सका.

ट्रेनों में सवार यात्री रहे परेशान : पचरुखी में रेल ट्रैक जाम होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों पर सवार यात्री परेशान रहे. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में छठ व्रत के उपलक्ष्य में घर जा रहे यात्रियों की बेचैनी देखते ही बनी. बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर जा रहे यात्री जाम हटने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें