35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनगारी से दो दुकानों में लगी आग

छपरा (कोर्ट) : शहर की साहेबगंज व्यवसायी मंडी में दो अलग-अलग दुकानों में आग लग गयी, जिसमें हजारों की क्षति हुई. हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, वरना आग विकराल रूप धारण कर लेता और लाखों की क्षति हो सकती थी. घटना दीपावली की रात की है, जब […]

छपरा (कोर्ट) : शहर की साहेबगंज व्यवसायी मंडी में दो अलग-अलग दुकानों में आग लग गयी, जिसमें हजारों की क्षति हुई. हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया,

वरना आग विकराल रूप धारण कर लेता और लाखों की क्षति हो सकती थी. घटना दीपावली की रात की है, जब पटाखे की चिनगारी साहेबगंज बैंक गली स्थित हरिहर प्रसाद के दवाखाने के समीप रखे कचरे और मोबिल पर गिरी और आग लग गयी. आग की लपटें देख आस-पास के लोगों ने नगर थाना और फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी.

शहर में पहली बार गश्त लगा रहे फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी तथा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, दूसरी घटना आर्य समाज की गली स्थित महेश प्रसाद के थोक एवं खुदरा बरतन की दुकान में लगी. यहां भी आग पटाखे की चिनगारी से हो लगी,
जिसे दमकल कर्मियों द्वारा तत्काल पहुंच आग पर काबू पा लिया गया. इस बार डीएम के आदेश पर दमकल भी दो गाड़ियां शहर में गश्त कर रही थी, इस वजह से भारी क्षति को रोका गया. मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट रेल लाइन के नीचे रखे दुर्घटनाग्रस्त राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की सूचना है. हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार दीपावली की देर रात आशिबाजी के दौरान बड़ा तेलपा निवासी मनीभूषण राय के घर पर गिरे पटाखे से हुई अगलगी की घटना में छत पर रखी लकड़ी के पटरे में आग लग गयी, जिसमें हजारों रुपये मूल्य का लकड़ी का पटरा जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे अग्नी शमन दस्ते ने आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी.
पटाखे की दुकान में लगी आग : सोनपुर. थाना क्षेत्र के गोला बाजार में दीपावली के दिन गोलाबाजार में पटाखे की दुकान में आग की चिनगारी के कारण देखते-ही-देखते पटाखों की आवाज से पूरा गोला बाजार गूंज उठा. स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना-घटने से बच गयी. लाखों रुपये का पटाखा मिनटों में राख हो गया. अफरा-तफरी के माहौल में कुछ उचक्कों ने एक दो दुकान के गल्ले का रुपया उड़ा लिया.
गैरेज में आग से हजारों की संपत्ति राख:
परसा. परसा हाइस्कूल चौक के समीप स्थित ट्रैक्टर गैरेज में दीपावली की रात आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आग की लपट देख-आस-पास के लोगों द्वारा चापाकल के सहयोग से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में ट्रैक्टर गैरेज के मालिक डालडा मिस्त्री के पुत्र रवि शर्मा ने सीओ को दिये गये आवेदन ने बताया कि दीपावली की रात दुकान में दीप जला कर घर चला गया. घंटों देर बाद दीप से दुकान में आग लग गयी,
जिससे मशीनरी पार्ट्स, चौकी, अलमीरा समेत 40 हजार रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट होने की बात बतायी गयी है. घटना को लेकर सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित से भी घटना के संबंध में जानकारी ली.
दीये की लौ से झोंपड़ी राख : पानापुर. थाना क्षेत्र के रामपुर खरौली गांव में दीपावली की रात दीये की लौ से लगी आग में बिक्री सिंह का फूसनुमा मकान जल कर राख हो गया. बुधवार की शाम घर के बच्चे दीया जला रहे थे कि झोपड़ी में आग लग गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं आग को काबू में कर लिया.
बंद दुकान में लगी आग : दाउदपुर/एकमा. स्थानीय बाजार के मंकेश्वर शर्मा की इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से करीब एक लाख की सामग्री जल कर नष्ट हो गयी. बताया जाता है कि लक्ष्मी पूजा करने के बाद मंकेश्वर शर्मा अपनी दुकान बंद कर अपने घर हेकाम गांव चले गये. इसी दौरान अर्धरात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी.
दुकान की आग की लपट को बाहर निकलने के बाद अड़ोस-पड़ोस के दुकानदारों ने पहुंच कर आग को बुझाया और अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया. वहीं, दाउपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में आतिशबाजी के दौरान माया पाठक के घर में अचानक आग लग गयी. अगलगी में कपड़ा, बिछावन, बरतन, अनाज, जेवरात समेत एक लाख की संपत्ति जल कर बरबाद हो गयी. ग्रामीणों ने तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया एवं अन्य घरों को जलने से बचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें