छपरा (सदर) : छठ व्रत के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाटों पर व्रतधारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को आधा दर्जन घाटों का निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया. डीएम श्री आनंद […]
छपरा (सदर) : छठ व्रत के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाटों पर व्रतधारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को आधा दर्जन घाटों का निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम श्री आनंद ने सर्वप्रथम शहर के राजेंद्र सरोवर घाट के निरीक्षण के दौरान सीढ़ी के नीचे से मिट्टी निकालने के बाद खतरनाक होने तथा घाट की चारों तरफ सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है. उन्होंने नगर पर्षद के कर्मियों के माध्यम से क्षतिग्रस्त घाटों को ठीक कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डीएम श्री आनंद ने गड़खा के कैलाश आश्रम घाट तथा मकेर प्रखंड के रेवा घाट का निरीक्षण किया व स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में अवस्थित घाटों व तालाबों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर घाटों पर बैरिकेडिंग कराने व नाव से भी गश्ती कराने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही सभी सीओ व थानाध्यक्षों को इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिया गया है.
दर्जन भर खतरनाक घाटों पर विशेष नजर: छपरा शहर के दक्षिण सरयुग नदी के किनारे सीढ़ी घाट, उमानाथ मंदिर घाट, बिनटोलिया, नेवाजी टोला, सदर प्रखंड के डोरीगंज के आसपास तिवारी घाट, बालू घाट, दरियाव घाट, रहरिया घाट, महुआ घाट, बंगाली घाट, सोनपुर व पहलेजा घाट आदि घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की विशेष नजर है.
डीएम लगातार पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इससे छठ पर्व के दौरान बिना बाधा के व्रतधारी, पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण : मांझी. सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने मांझी के एक दर्जन छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में छठ घाटों की समतल कराने, बैरिकेडिंग कराने, छठ के दिन सभी घाटों पर गोताखोरों को तैनात करने संबंधी कई जानकारियां लीं. मांझी के राम घाट के पास पार्किंग बनाने के स्थल का निरीक्षण किया.