छपरा (सारण) : दीपावली की पूर्व संध्या पर लोगों ने जम कर खरीदारी की और बाजारों में चहल-पहल का माहौल रहा. शहर के साहेबगंज, हथुआ मार्केट तथा गुदरी बाजार में खरीदारी करनेवालों की भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे, जिससे जाम और भीड़ नियंत्रण में रहा.
बाजार में खास कर मिट्टी के खिलौने, घरौंदा, दीपक, तेल, मिठाई, लाई, बताशा, पटाखों और बर्तन, कपड़ा आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में मिट्टी के डिजाइनदार दीयों की जम कर खरीदारी हुई.खास बातें -मिट्टी के खिलौने की भी हुई खूब खरीदारी -मिठाई की दुकानों पर रही काफी भीड़-नये कपड़ों की भी खूब हुई बिक्री-घरौंदा की भी अच्छी मांग रही-लाई व बताशे की बाजार में रही धूम -बाजार में भीड़ की वजह से रही जाम की स्थिति-चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी हटाते रहे जामलक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाएं खूब बिकींआधुनिकता की चकाचौंध और रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरने वाले उपकरणों की बाजारों में उपलब्धता के बावजूद मिट्टी के दिये और कुल्हिया चुकिया का क्रेज कायम रहा. कमोबेश सभी लोगों ने मिट्टी के दीये खरीदे.
साथ में मिट्टी के खिलौना कुल्हिया-चुकिया भी खुब बिका. लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा के साथ कलश व अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी देर शाम तक लोग करते रहे. छाया चाइनीज झालर दीपावली के अवसर पर घरों को रौशन करने के लिए लोगों ने सस्ते दाम के चाइनीज झालर को ही खरीदना बेहतर समझा. चाइनीज झालर के बनिस्पत देशी कंपनियों द्वारा निर्मित झालरों की कीमतें अधिक रहने के कारण लोगों का झुकाव चाइनीज झालर की ओर दिखा.
बच्चों ने पटाखों पर दिया जोर खरीदारी करने आये लोग अन्य सामान खरीदने में मशगूल रहे, तो बच्चों ने पटाखे खरीदने पर जोर दिया. सब कुछ छोड़ कर बच्चे सबसे पहले पटाखा खरीदने के लिए दबाव डालते रहे. पटाखा दुकानों पर भी चाइनीज पिस्तौल व चिटपुटिया गोली का बोलबाला रहा.
वैसे फूलझड़ी तथा कम आवाजवाले पटाखे खरीदने के प्रति आम लोग उत्सुक दिखे. बच्चों व नौजवानों ने लंबे समय तक तेज आवाज करने वाले पटाखों को पसंद किया. स्थानीय स्तर पर बननेवाले पटाखे भी खूब बिके, जिसमें बहरंगी प्रकाश के साथ कई तरह के धमाके करनेवाले पटाखे शामिल हैं. भीड़ के बावजूद नियंत्रण में रहा जामदीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में भीड़ के कारण जाम की स्थिति रही,
लेकिन काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती से जाम व भीड़ नियंत्रण में रही. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर शहर के सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए व्यापक बंदोबस्त रहा. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार भी खुद पुलिस बलों के साथ गश्ती करते रहे. यातायात प्रभारी नीलमणि भी जाम हटवाने के लिए शहर में बाइक से चौक-चौराहों का जायजा लेते रहे.