महागंठबंधन को हर तबके का मिला साथ : शैलेंद्र प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित, आम जनों का जताया आभारजदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, खिलायी एक-दूसरे को मिठाईफोटो 10 प्रदेश महासचिव को मिठाई खिलाते जिलाध्यक्ष व अन्य संवाददाता-छपरा. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के दूसरे दिन जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिला कर मुंह मीठा किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि महागठबंधन को समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकास के जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उसे और आगे बढ़ाने के लिए जनता ने अपना बहुमत देकर महागठबंधन को मजबूत किया है. श्री प्रताप ने कहा कि भाजपा का प्रचार वार व पैसा बहाने के बावजूद महागठबंधन को जनता ने आपार बहुमत देकर भाजपा को नकार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जिस भाषा प्रयोग चुनाव के दौरान किया व शोभनीय नहीं है. उन्होंने कहा कि सारण के जिस दो विधानसभा सीट पर महागठबंधन की हार हुई है. उसकी समीक्षा कर पार्टी को मजबूत बनाया जायेगा. वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि जदयू के जो भी नेता व कार्यकर्ता महागठबंधन के खिलाफ प्रचार-प्रसार किये हैं, चाहे वह कितना बड़ा क्यों न हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, जो कार्यकर्ता अच्छा काम किये है, उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा. मौके पर रीता कुशवाहा, सुनील यादव, आनंद किशोर सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ इसुआपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आपार बहुमत पर हर्ष व्यक्त किया. यहां शैलेंद्र प्रताप के नेतृत्व में पटाखे फोड़े गये. अख्तर हुसैन, वीर बहादुर राय, ओमप्रकाश पटेल, राजकिशोर राय, चंदेश्वर राम आदि उपस्थित थे. पार्टी की जीत पर मुखिया रूबी संगम, संगम बाबा, रामअयोध्या राय, रामचंद्र राय, मनोज यादव, अमित सिंह, सुरेश गिरि आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन को हर तबके का मिला साथ : शैलेंद्र
महागंठबंधन को हर तबके का मिला साथ : शैलेंद्र प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित, आम जनों का जताया आभारजदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, खिलायी एक-दूसरे को मिठाईफोटो 10 प्रदेश महासचिव को मिठाई खिलाते जिलाध्यक्ष व अन्य संवाददाता-छपरा. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के दूसरे दिन जदयू कार्यालय में जश्न का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement