परिणाम जानने को उत्सुक दिखे सारणवासी फेसबुक व व्हाट्स एप जैसी सोशल साइटों पर दिन भर ऑन लाइन दिखे अन्य प्रदेशों व विदेशों में रहनेवाले बिहारी दिघवारा. सात समुंदर पार रहनेवाले सारणवासियों को रविवार को निकलनेवाले बिहार के चुनावी परिणाम को जानने को लेकर बेचैनी दिखी. राज्य व देश की कौन कहे, विदेशों में भी रहनेवाले सारणवासी बिहारी रविवार को चुनाव परिणाम का अपडेट जानते नजर आये. ऐसा लगा, मानो हर कोई जल्दी-से-जल्दी अपने क्षेत्र के नवनिवार्चित विधायक को जानने को उत्सुक हो. फेसबुक व व्हाट्सएप पर ऐसे अनगिनत सवालों की बौछारें दिखी. सऊदी अरब में रहनेवाले मुन्ना खान यह प्रयास करते नजर आये कि क्षेत्र में लालटेन व कमल का क्या हाल है? कतर में रहने वाले मंजर खान यह पूछते नजर आये कि इस बार क्षेत्र का विधायक कौन बनेगा? अबु धावी में रहने वाले झौंवा के मेराज ने व्हाट्स एप पर अपने दोस्त आजाद हुसैन से पूछा कि बिहार में गंठबंधन व एनडीए का चुनावी परिणाम क्या है? अपने क्षेत्र में कमल व लालटेन के संघर्ष में जीत किसकी होगी? इन सब बातों से इतर देश के विभिन्न राज्यों में रहनेवाले बिहारी भी चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुक दिखे. चार्टर एकाउंटेंट अनिल सोशल साइटो के सहारे अपने दोस्तों से पल-पल का अपडेट लेते नजर आये. दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही अनंत मिर्जापुर की चांदनी ने अपने परिजन से चुनावी परिणाम जाना, तो बलिया मेें प्लस 2 की पढ़ाई कर रही हेमतपुर की सोनी अपनी सहेली रोमा व अंजलि से चुनाव परिणाम का फीड बैक लेती नजर आयी.
BREAKING NEWS
परिणाम जानने को उत्सुक दिखे सारणवासी
परिणाम जानने को उत्सुक दिखे सारणवासी फेसबुक व व्हाट्स एप जैसी सोशल साइटों पर दिन भर ऑन लाइन दिखे अन्य प्रदेशों व विदेशों में रहनेवाले बिहारी दिघवारा. सात समुंदर पार रहनेवाले सारणवासियों को रविवार को निकलनेवाले बिहार के चुनावी परिणाम को जानने को लेकर बेचैनी दिखी. राज्य व देश की कौन कहे, विदेशों में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement