तीसरी आंख रखेगी वोटों की गिनती पर नजरमतगणना. केंद्र के अंदर हर जगह लगाये गये सीसीटीवी, की जायेगी वीडियोग्राफीकिसी भी परिस्थिति में अनधिकृत व्यक्ति व आपत्तिजनक सामान ले जाने पर रहेगी रोक नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 4,5,6,7 है कैप्सन होगा- मतगणना के लिए तैयार काउंटिंग हॉल, सुरक्षा के लिए किया गया बैरिकेडिंग, व्यवस्था का निरीक्षण करते डीएम व एसपी व उपस्थित पुलिस पदाधिकारी.संवाददाता, छपरा (सदर)मतों की गिनती को लेकर जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर व बाहर तथा मतगणना कक्ष व परिसर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं, ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मतगणना परिसर या कक्ष में प्रवेश न कर पाये तथा कोई भी आपत्तिजनक सामान अंदर न ले जाये. यही नहीं, शहर में सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न मार्गों में लगातार गश्ती के लिए मार्ग वार मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी, पुलिस कर्मी व जवान तैनात किये गये हैं. मुख्य द्वारों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनाये गये अलग-अलग मतगणना कक्ष के मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया है, जिससे मतगणना कक्ष में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो, प्रवेश न कर पाये. मतगणना परिसर के विभिन्न चार गेट व परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर सीनियर डिप्टी कलक्टर स्तर के पदाधिकारियों व थानाध्यक्ष स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. मतगणना परिसर के मुख्य द्वार पर जिला आपूर्ति समेत तीन सीनियर डिप्टी कलक्टर व इंस्पेक्टर को लगाया गया है, ताकि बिना फोटोयुक्त प्रवेश पत्र के अंदर कोई भी प्रवेश न कर सके तथा कोई भी व्यक्ति अवंछित सामग्री यथा मोबाइल, लैपटॉप, चाकू, सिगरेट, माचिस आदि अंदर न ले जा सके. सिर्फ आरओ एवं आरो टेबुल पर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता को ही उनके अभ्यर्थियों की मांग के आलोक में कैलकुलेटर लाने की अनुमति होगी. छह बजे सुबह पहुंचेंगे मतगणना से जुड़े कर्मी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य कर्मियों के लिए अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक को हरा रंग, मतगणना सहायक को पीला रंग, माइक्रो ऑब्जर्वर को गुलाबी रंग, वज्रगृह पदाधिकारी/कर्मी को लाल लिखावट में सफेद रंग, मतगणना अभिकर्ता को काले लिखावट में सफेद रंग, ऑफिसर ऑन ड्यूटी को नीले लिखावट में सफेद रंग, स्टाफ ऑन ड्यूटी हल्का नीला रंग का प्रवेश पत्र लेकर ही प्रवेश कर सकते हैं. मतगणना परिसर में पूरे अवधी की होगी वीडियोग्राफीमतगणना परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से एवं अनधिकृत व्यक्ति के मतगणना केंद्र में प्रवेश पर रोक के लिए लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर दो वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है, जो हर प्रवेश करनेवाले व्यक्ति की वीडियोग्राफी करेंगे. वहीं, हॉल में सीसीटीवी की निगरानी में मतों की गिनती होगी.मतगणना केंद्र में किसी अन्य वाहन के प्रवेश पर रोकजिला प्रशासन ने मतगणना परिसर, लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने ड्रॉप गेट एक के पास तथा ड्रॉप गेट तीन के पास पार्किंग स्थल बना कर वहां पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ लाठी बल की तैनाती की है. जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जानेवाली सड़क मतगणना के दिन सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेगी तथा वाहन व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्र के बाहर, केंद्र की ओर जानेवाली सड़क पर जगह-जगह सात बैरियर बनाये गये हैं तथा यहां मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. विभिन्न मार्गों पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी गश्ती व्यवस्था-भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक-गांधी चौक से नेवाजी टोला चौक तक -गांधी चौक से नगरपालिका चौक होते राजेंद्र सरोवर तक -रेलवे स्टेशन से दरोगा राय चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर से सांढा ढाला तक -दारोगा राय चौक से थाना चौक तक -थाना चौक से साहेबगंज होते हुए कटहरी बाग हनुमान मंदिर महावीर स्थान तक
BREAKING NEWS
तीसरी आंख रखेगी वोटों की गिनती पर नजर
तीसरी आंख रखेगी वोटों की गिनती पर नजरमतगणना. केंद्र के अंदर हर जगह लगाये गये सीसीटीवी, की जायेगी वीडियोग्राफीकिसी भी परिस्थिति में अनधिकृत व्यक्ति व आपत्तिजनक सामान ले जाने पर रहेगी रोक नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 4,5,6,7 है कैप्सन होगा- मतगणना के लिए तैयार काउंटिंग हॉल, सुरक्षा के लिए किया गया बैरिकेडिंग, व्यवस्था का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement