मढ़ौरा : शुक्रवार को प्रखंड भाजपा की बैठक प्रखंड प्रमुख मधुसूदन की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में हुई. बैठक में पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ता श्यामनंदन सिंह विद्रोही के साथ मारपीट किये जाने की निंदा की गयी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया,
जिन्होंने त्वरित प्रयास करते हुए घायल कार्यकर्ता विद्रोही को पटना ले जाकर अपने खर्च पर इलाज की व्यवस्था की. बैठक में भाजपा नेता मुकेश सिंह, शंभु सिंह, प्रदेश राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह, अनिल ठाकुर, राकेश कुमार, प्रीतम कुमार सिंह, तारकेश्वर राय, मुन्नालाल गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.