सूखे पोखर व तालाब बढ़ा सकते हैं श्रद्धालुओं की परेशानी नगर पंचायत के वार्ड 13, 16 व 17 के व्रतधारी श्रद्धालुओं को अर्घ देने में हो सकती है परेशानी यदुनंदन कॉलेज के पोखर में कम है पानीसूख गया जयगोविंद उच्च विद्यालय के पास का पोखर नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराअनावृष्टि के कारण नगर पंचायत अधीन क्षेत्रों में अवस्थित पोखर व तलाब सूखने के कगार पर है. कहीं पोखर व तलाब पूरी तरह सूख गये हैं, तो कहीं के पोखरों व तालाबों में पानी का स्तर इतना घट गया है कि डुबकी लगाने लायक पानी भी शेष नहीं बचा है. इन जलाशयों में घटते जल स्तर से छठव्रती समेत श्रद्धालुओं की चिंताएं बढ़ गयी हैं. इस वर्ष श्रद्धालु इन जलाशयों में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है. सूखने के कगार पर है यदुनंदन कॉलेज का पोखरहमेशा पानी से भरे रहनेवाले यदुनंदन कॉलेज परिसर में अवस्थित पोखर में इस वर्ष पर्याप्त पानी नहीं है. इस पोखर का आधा से ज्यादा पानी सूख गया है. वहीं, पोखर भी सूखने के कगार पर है. इस पोखर के जल स्तर में तेजी से कमी आ जाने से सैकड़ों श्रद्धालु परेशान हैं. इसी पोखर का उपयोग कर वार्ड 13, 16 व 17 के सैकड़ों श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ देते आये हैं. मगर, इस वर्ष पोखर में पानी की अनुपलब्धता के कारण वैकल्पिक व्यवस्था करने पर ही अर्घ देना संभव हो सकता है. वहीं, जयगोविंद उच्च विद्यालय के पश्चिमी व उत्तरी छोरों पर अवस्थित दो पोखरों में एक पोखर पूरी तरह सूख गया है. वहीं, दूसरे में गंदगी का अंबार लगा है. यही कारण इन पोखरों का उपयोग इस वर्ष अर्घ देने जैसे पावन कार्य में नहीं किया जा सकता है. गंगा घाटों पर बढ़ेगा श्रद्धालुओं का दबावपोखरों व तालाबों के तेजी से सूखने के कारण व्रतियों व श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाटो की ओर जाना होगा. ऐसी स्थिति में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के दबाव बढ़ने की संभावना है. वार्ड 13, 16 व 14 के व्रतधारी लोगों समेत सैकड़ों श्रद्धालु अपने घरों में कृत्रिम जलाशयों का निर्माण कर उसमें खड़े होकर अर्घ दे सकते हैं. ऐसा करने से परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सूखे पोखर के काराण गंगा घाटों तक जाने में लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. क्या कहते हैं वार्ड पार्षदयदुनंदन कॉलेज परिसर में अवस्थित पोखर में इस वर्ष जल स्तर में काफी कमी आ गयी है. मगर छठ से कई दिनों पूर्व से ही बोरिंग चलवा कर पर्याप्त पानी की व्यवस्था करवायी जायेगी, ताकि व्रतधारी श्रद्धालु आसानी से अर्घ दे सकें. संतोष कुमार राय वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 16
BREAKING NEWS
सूखे पोखर व तालाब बढ़ा सकते हैं श्रद्धालुओं की परेशानी
सूखे पोखर व तालाब बढ़ा सकते हैं श्रद्धालुओं की परेशानी नगर पंचायत के वार्ड 13, 16 व 17 के व्रतधारी श्रद्धालुओं को अर्घ देने में हो सकती है परेशानी यदुनंदन कॉलेज के पोखर में कम है पानीसूख गया जयगोविंद उच्च विद्यालय के पास का पोखर नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराअनावृष्टि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement