छपरा : दीपावली नजदीक आते ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री जोरों पर है. वहीं पटाखों की खरीदारी भी लोगों ने शुरू कर दी है. जिन घरों की साफ-सफाई हो चुकी है वहां के लोग अभी से ही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां खरीद कर ले जाने लगे हैं. पटाखों की भी दुकानें सज गयी हैं.
हालांकि अभी खरीदार कम जुट रहे हैं, किंतु पटाखों की जानकारी तथा उसका मूल्य जानने के लिए लोग जुट रहे हैं. बाजार में रंगीन बल्बों के झोलरों की बिक्री भी काफी बढ़ी है.