35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसान नहीं है छठ घाटों की डगर

आसान नहीं है छठ घाटों की डगर छठ घाटों की खतरनाक स्थिति देख चिंता में हैं छठव्रती नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारालोक आस्था व सूर्योपासना के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ के प्रारंभ होने में चंद दिन शेष रह गये हैं. मगर, अब भी छठव्रती समेत श्रद्धालु घाटों की खतरनाक स्थिति व […]

आसान नहीं है छठ घाटों की डगर छठ घाटों की खतरनाक स्थिति देख चिंता में हैं छठव्रती नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारालोक आस्था व सूर्योपासना के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ के प्रारंभ होने में चंद दिन शेष रह गये हैं. मगर, अब भी छठव्रती समेत श्रद्धालु घाटों की खतरनाक स्थिति व मुश्किल रास्तों को लेकर चिंता में हैं. वार्ड एक से लेकर 18 में रहने श्रद्धालु किन रास्तो से घाटों पर पहुंचेंगे, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है. इतना ही नहीं, घाटों तक श्रद्धालुओं के सुरक्षित पहुंचने को लेकर भी संशय बरकरार है. यह कहे कि नगर के घाटों तक पहुंचने की डगर साफ व सुरक्षित नहीं है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. सैदपुर से बसतपुर के श्रद्धालुओं को होगी परेशानीनगर के सैदपुर से बसतपुर मुहल्ले में रहनेवाले श्रद्धालुओं को इस साल घाटों तक पहुंचने में परेशानी होगी. वार्ड एक से 18 तक में रहने वाले श्रद्धालुओं को अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ देने घाटों तक जाने में काफी दिक्कतें होंगी. कही रास्तों में उगी घास श्रद्धालुओं को परेशान करेगा, तो उबर-खाबर रास्तों में श्रद्धालुओं को दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी. गंगा की दूरी बनेगी परेशानी का सबबइस वर्ष नगर के इलाकों से गंगा तक की दूरी काफी अधिक है. वहीं, गंगा का कोई अन्य स्रोत भी दिखाई नहीं पड़ता है. लिहाजा, श्रद्धालुओं को मुख्य धारा के पास पहुंच कर ही अर्घ देना होगा. वार्ड सात से लेकर 12 तक के लगभग सभी श्रद्धालु अर्घ देने के लिए रायपट्टी व शंकरपुर रोड के घाटों तक पहुंचेगे. मगर इस वर्ष रास्ते ऐसे है. जहां श्रद्धालुओं की हिम्मत व सब्र की जांच होगी, तो उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के लिए अहले सुबह घाट जाने से परहेज करना होगा, क्याेंकि झाड़ियों में रहनेवाले जहरीले कीड़े व सांप श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. शंकरपुर रोड घाट तक पहुंचने के लिए नगरवासियों को लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. इन घाटों की स्थिति संतोषप्रद नहींशंकरपुर रोड, राइ पट्टी, बसतपुर, सैदपुर आदि घाटों की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. घाटों पर विसर्जित मूर्तियों के अवशेष समेत दाह संस्कार में प्रयोग में आनेवाले सामान के अवशेष बिखरे हैं. कहीं भी घाट समतल नहीं है, जो परेशानी का सबब बन सकता है. घाटों की अधिक दूरी होने से व्रतधारियों के अलावा बुजुर्गों व बच्चों को परेशानी उठानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें