पुलिस बल व रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च घटना के दूसरे दिन भी चौकसी बरतती रही पुलिस संवाददाता, रिविलगंजप्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान इनई में हिंसक झड़प में युवक की मौत के बाद शनिवार को भी पुलिस सतर्क रही. इनई गांव में पुलिस बलों तथा रैफ के जवान तैनात किये गये हैं. वरीय पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. दिन में एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने इनई जाकर स्थिति का जायजा लिया. वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. थानाध्यक्ष रवींद्र मोची तथा अंचल पदाधिकारी अरूद्दीन मियां के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सेंगर टोला, इनई, मुकरेड़ा मोड़ तक किया गया. फ्लैग मार्च में पुअनि जनार्दन भगत, अमित कुमार, सअनि रामायण मिश्रा आदि ने भाग लिया.हॉकर को पीटाइनई गांव निवासी हॉकर बमबम सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह मुकरेड़ा गांव में शनिवार को समाचार पत्र का वितरण करने गया तो, उसी गांव के कुछ युवकों ने पीट डाला और समाचार पत्र का वितरण करने से रोक दिया. दरअसल प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मुकरेड़ा तथा इनई पश्चिमी आखाड़ा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें मुकरेड़ा गांव के एक युवक की मौत गुरुवार की रात में हो गयी थी. इसी घटना के कारण मुकरेड़ा गांव के युवकों ने समाचार पत्र विक्रेता को पीट डाला. हॉकर की पिटाई इसलिए की गयी, क्योंकि वह इनई गांव का रहनेवाला है. हॉकर ओमप्रकाश सिंह का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. ओमप्रकाश के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने की छापेमारीहिंसक वारदात में युवक की हत्या करनेवालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार की रात इनई समेत कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. विनय कुमार सिंह की हत्या के मामले में इनई गांव के सात नामजदों तथा 30-35 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शनिवार को दिन में भी कई जगहों पर छापेमारी की. स्थिति नियंत्रित गुरुवार की रात हुई घटना के बाद से ही स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है. इनई तथा मुकरेड़ा गांव पर पुलिस प्रशासन नजर बनाये हुए हैं. पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बहाल है और कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस घटना के दोषियों को हर हाल में सजा दिलायी जायेगी.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इनई की घटना के तुरंत बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और अब स्थिति सामान्य हो रही है. पुलिस बल, रैफ के जवानों के साथ शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया. मुकरेड़ा गांव में समाचार वितरण करने गये इनई गांव निवासी हॉकर ओमप्रकाश के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है. इस मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.रवींद्र मोचीथानाध्यक्ष, रिविलगंज, सारण
BREAKING NEWS
पुलिस बल व रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
पुलिस बल व रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च घटना के दूसरे दिन भी चौकसी बरतती रही पुलिस संवाददाता, रिविलगंजप्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान इनई में हिंसक झड़प में युवक की मौत के बाद शनिवार को भी पुलिस सतर्क रही. इनई गांव में पुलिस बलों तथा रैफ के जवान तैनात किये गये हैं. वरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement