सौ मीटर में सूर्यारंजन-वरिशा प्रथमनोट. फोटो नंबर 31 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी चित्रगुप्त समिति ने करायी क्रीड़ा प्रतियोगितासंवाददाता-छपरा. चित्रगुप्त समिति छपरा के तत्वावधान में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने हौसले के बल पर सफलता पायी. कनीय समूह बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम सूर्यारंजन, सरस्वती शिशु मंदिर, छपरा, द्वितीय गुड्डू कुमार मध्य विद्यालय, बिचला तेलपा, तृतीय मनीष कुमार शिशु शांति निकेतन, छपरा, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम वरिशा शाहिद, ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा, द्वितीय शालिनी सिंह, ब्रजकिशोर सिंह किंडर गार्टेन, छपरा, तृतीय अंकिता कुमारी इंपिरियल पब्लिक स्कूल, छपरा, चम्मच दौड़ 50 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम प्रतिमा कुमारी, होली किड्स, द्वितीय मनीषा कुमारी, आदर्श शिशु शांति निकेतन, तृतीय प्रिया कुमारी स्काॅलर्स पब्लिक स्कूल, बुद्धि परीक्षण दौड़ 50 मीटर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी, द्वितीय स्नेहा सिंह, तृतीय अनामिका कुमारी, म्यूजिकल चेयर बालिका वर्ग में प्रथम अनामिका सिंह, द्वितीय अनुष्का सिंह, तृतीय नैनसी गौतम, लंबी कूद बालक वर्ग में सूर्यारंजन, द्वितीय नीरज, तृतीय अरमान, लंबी कूद बालिका वर्ग में अनन्या प्रथम, द्वितीय सलोनी सिंह, तृतीय वरिशा शाहिद को घोषित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा के द्वारा किया गया. उन्होंने प्रतिभागियों के लिए कहा कि इससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है.
BREAKING NEWS
सौ मीटर में सूर्यारंजन-वरिशा प्रथम
सौ मीटर में सूर्यारंजन-वरिशा प्रथमनोट. फोटो नंबर 31 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी चित्रगुप्त समिति ने करायी क्रीड़ा प्रतियोगितासंवाददाता-छपरा. चित्रगुप्त समिति छपरा के तत्वावधान में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने हौसले के बल पर सफलता पायी. कनीय समूह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement