डोरीगंज (छपरा) : घर के समीप मंदिर के पास खेल रहे 13 वर्षीय एक छात्र का अपहरण बुधवार की देर शाम कर लिये जाने की सूचना है. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव के पूर्व उप प्रमुख धन्नजय सिंह का 13 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गांव में ही स्थित एक मंदिर के पास अक्सर खेलने जाया करता था,
जिसके देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गयी, किंतु कहीं कुछ भी पता नहीं चला. अंतत: विवेक के पिता के द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गांव के आसपास गड्ढे, कुएं तथा तालाब आदि का मुआयना किया. किंतु कुछ भी पता नहीं चला.
वहीं, अपहृत किशोर विवेक की मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस अपना काम कर रही है. किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. वहीं, मामले की सूचना पर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को बच्चों की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया.
महीने के अंदर दूसरी घटनाबता दें कि डोरीगंज थाना क्षेत्र में महीने भर के अंदर यह दूसरी घटना है, जिसमें गोपालपुर गांव के छह वर्षीय नैतिक कुमार के अपहरण की बात सामने आयी थी. पुलिस के द्वारा उसकी सकुशल बरामदगी नहीं हो सकी और अंतत: उसकी लाश एक कुएं से बरामद की गयी.