28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 54 प्राथमिकियां दर्ज

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 54 प्राथमिकियां दर्ज विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बरती गयी कोताही गत लोकसभा चुनाव से ढाई गुणा ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए विधानसभा चुनाव में संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उम्मीदवारों या उनके […]

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 54 प्राथमिकियां दर्ज विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बरती गयी कोताही गत लोकसभा चुनाव से ढाई गुणा ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए विधानसभा चुनाव में संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उम्मीदवारों या उनके करीबियों द्वारा चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के आदेश का अनुपालन करने में भारी कोताही बरती गयी. चुनाव के दौरान 10 सितंबर से लेकर 28 अक्तूबर तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये. इनमें नियम के विरुद्ध दीवार पर पोस्टर चिपकाने की प्राथमिकी बसपा के मांझी विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार राजेश त्यागी, तो समाजवादी पार्टी के शंकर कुमार के विरुद्ध गाड़ी पर झंडे के दुरुपयोग, तो सीवान जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी एमएलए डॉ कुमार देवरंजन सिंह, बीजेपी उम्मीदवार के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किये गये. इसके अलावा आरजेडी व कांग्रेस के अलावा बीजेपी के विनय कुमार, कन्हैया सिंह, निद्रलीय रवींद्रनाथ मिश्रा, जदयू के समर्थक द्वारा हैंडपंप बांटने तथा एकमा के निर्दलीय रंजीत सिंह, आरजेडी के छपरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रणधीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार उदित राय, मढ़ौरा के आरजेडी उम्मीदवार जितेंद्र कुमार राय, बीजेपी उम्मीदवार लालबाबू राय, गड़खा के आरजेडी उम्मीदवार मुनेश्वर चौधरी, मांझी की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौतम सिंह, अमनौर के निर्दलीय सुनील कुमार आदि के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में खड़े उम्मीदवारों में खास कर किसी-न-किसी पार्टी से चुनाव लड़नेवाले ज्यादातर उम्मीदवारों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को नजरअंदाज कर साड़ी बांटने, नियम के विरुद्ध पोस्टर बांटने, नियम के विरुद्ध वाहन का उपयोग, मतदाताओं को लुभाने के लिए समय को नजरअंदाज कर प्रचार के तरीके का उल्लंघन राशि वितरण आदि की शिकायतें दर्ज हुईं. अधिकतर मामलों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के विरुद्ध विभागों के पदाधिकारियों ने दर्ज करायी. कई जगह एक दल के समर्थकों ने दूसरे दल के लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराये.2014 लोस चुनाव में आचार संहिता के 22 मामले हुए थे दर्जजिले में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 28 अक्तूबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 54 मामले दर्ज हुए. वहीं, पूर्व में वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज 22 मामलों की अपेक्षा ढाई गुणा ज्यादा है, जो आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मामले में उम्मीदवारों या समर्थकों के द्वारा बरती जानेवाली कोताही को दरसाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें