अमनौर विधानसभा क्षेत्र कुछ बूथों पर इवीएम को बदला गयाअमनौर. विधानसभा चुनाव को लेकर अमनौर में हल्की नोक-झोंक के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा. बूथ संख्या 5, 74, 97, 174, 185, 201 एवं 222 पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण उन्हें बदला गया. वहीं, बूथ संख्या 219 पर मतदान के कुछ समय बाद मशीन में गड़बड़ी आने लगी. इसकी शिकायत के बाद उसे बदल दिया गया. बूथ संख्या 44 वं 112 पर मतदानकर्मी द्वारा मतदान धीमी करने की शिकायत मिली. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, मनोरपुर भाग एक बूथ संख्या 57 पर डबल वोटिंग की शिकायत पायी गयी. इसके बाद ऑब्जर्वर परवेज इकबाल खातिब मौके पर पहुंचे. कन्या प्राथमिक विद्यालय, पुरे छपरा बूथ संख्या 179 पर एक-दूसरे के प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गये, जहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. शांति व खुशहाली के लिए वोट दिया. परिवार की परंपरा रही है कि चुनाव में वोट जरूर देना है. यह हमारा हक है. इससे सुख-सुविधा पहुंचानेवाली सरकार बनती है. सरकार बनने के लिए मैंने वोट दिया है. धनी राज कुंवर 95 वर्षफर्स्ट वोटर-अर्चिता बालासमय-2.00 पीएमबूथ नंबर-27पहली बार वोट डालने पर अच्छी अनुभूति हो रही है. मैंने अपना वोट अपने पसंद का प्रतिनिधि चुनने के लिए दिया तथा जो इस क्षेत्र के विकास करे व सबों साथ लेकर चले, इसका परीक्षण कर दिया. बूथों के अंदर व बाहर की झलकियांउत्साह की दिखी कमीक्षेत्र के कई बूथों पर वोटरों की कमी उनके उत्साह की कमी को प्रदर्शित कर रहा था. पूर्व की भांति लंबी कतार लगी नहीं दिखी. वहीं दुकानें बंद रहीं व सड़क सूनसान पड़े रहे. नि:शक्तता भी नहीं आयी आड़ेक्षेत्र के अमनौर हाइ स्कूल स्थित बूथ संख्या पांच पर वोट डालने अपनी ट्राइसाइकिल पर जाते नि:शक्त श्री भगवान एवं कमर टूटने से प्लास्टर में लिपटे साइकिल पर लाद कर ले जाये जाते मुन्ना पंडित को देख कर ऐसा प्रतीत हुआ कि लोगों की लोकतंत्र में अभी आस्था जीवित है. नक्सल का नहीं रहा असरचुनाव के समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोई खौफ का असर नहीं दिखा. लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से बिना डरे मतदान किया. हालांकि पूर्व में नक्सलियों ने बहिष्कार के लिए भी चिपकाये थे. बूथों पर थी कड़ी सुरक्षानक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इलाके के हर बूथ पर पारा मिलिटरी फोर्स को तैनात किया गया था. सेना के जवान कड़ी मुस्तैदी बरत रहे थे. इसके कारण वोटरों में सुरक्षा का भाव दिखा. केंद्रीय मंत्री रूडी भी पहुंचे मतदान करने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी अपने मतदान केंद्र मध्य विद्यालय, बालक अमनौर अगुआन बूथ संख्या 25 पर पहुंच अपना मतदान किया, जहां उनका न्यूज कवरेज करने के लिए मीडिया का तांता लगा रहा. उक्त मौके पर श्री रूडी ने कहा कि बिहार का चुनाव विकास बनाम स्वार्थबंधन का है. जीत किसकी होगी, यह कहना अभी मुश्किल है. जनता तय करेगी कि किस प्रकार का बिहार चाहिए.सेल्फी खिंचवाने की रही होड़केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के बूथ संख्या 25 पर अपना मत देने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ खूब सेल्फी खिंचाई और श्री रूडी ने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ इत्मिनान से सेल्फी दी.
BREAKING NEWS
अमनौर विधानसभा क्षेत्र
अमनौर विधानसभा क्षेत्र कुछ बूथों पर इवीएम को बदला गयाअमनौर. विधानसभा चुनाव को लेकर अमनौर में हल्की नोक-झोंक के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा. बूथ संख्या 5, 74, 97, 174, 185, 201 एवं 222 पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण उन्हें बदला गया. वहीं, बूथ संख्या 219 पर मतदान के कुछ समय बाद मशीन में गड़बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement