मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र मुस्तैद दिखे पुलिस व सेना के जवानसंवाददाता, मढ़ौराविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कहीं से इवीएम गड़बड़ी की भी शिकायत नहीं आयी. आरओ सह एसडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि कुल 63.71 प्रतीशत मतदान हुआ. पुलिस व सेना के जवान सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद दिखे. किसी गिरफ्तारी की सूचना भी प्राप्त नहीं हो सकी है. बुजुर्ग वोटर:कमला देवीजीवन के अंतिम दौर में वोट देने पर असीम प्रसन्नता हो रही है. 105 वर्ष की उम्र में जब मैं चलने योग्य भी नहीं रही, तो परिवार वाले ठेला पर लाद कर लाये. मैंने अच्छी सरकार व विकास के लिए वोट किया है. फर्स्ट वोटर:प्रियंका कुमारीसमय: 4.15बूथ नंबर-47प्रियंका ने युवा भारत के निर्माण के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. उसने कहा कि पहली बार वोट डालने पर लगा कि मुझे भी देश में कुछ अधिकार प्राप्त है. उम्मीदवार की छवि एवं कार्य करने की क्षमता के आधार पर वोट दिया. महिलाएं रहीं आगेलगभग सभी बूथों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक रही. वे सुबह सात के पहले ही बूथों पर पहुंचने लगी थी. जिससे वोट पहले काम बाद में की मंशा जाहिर हुई. दौड़ती रहीं गाड़ियांपूरे दिन प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां बूथों का चक्कर लगाती रहीं. पुलिस के जवान व फ्लाइंग स्क्वायड के लोग बारी-बारी से बूथों पर पहुंचते व जायजा लेते रहे. वाहनों से आये वोट देनेचुनाव आयोग व जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त होने का भी अच्छा असर दिखा. वृद्ध, अपंग व महिला मतदाताओं को परिवार के लोग निजी वाहन से बूथों तक लाते रहे. मनाया उत्सव कर्फ्यू नहीं, मतदान को उत्सव की तरह मनाएं का नारा इस चुनाव में चरितार्थ हुआ. लोग आराम व बिना भय के घूमते फिरते व पान-चाय की दुकानों पर चर्चा करते दिखे. बाहर से भी आये थे वोटरलोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए बाहर रहने लोग भी अपने घर लौट आये थे. ऐसी ही वोटर नगर क्षेत्र की सलमा खातून थीं, जो कानपुर से वोट देने आयी थीं.
BREAKING NEWS
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र मुस्तैद दिखे पुलिस व सेना के जवानसंवाददाता, मढ़ौराविधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कहीं से इवीएम गड़बड़ी की भी शिकायत नहीं आयी. आरओ सह एसडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि कुल 63.71 प्रतीशत मतदान हुआ. पुलिस व सेना के जवान सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement