28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी विधानसभा क्षेत्र

मांझी विधानसभा क्षेत्र मैंने विकास के लिए मतदान किया है. अच्छी सरकार बने, जो मंहगाई पर काबू कर सके, युवाओं को रोजगार मुहैया कराये एवं पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को दे सके. वहीं, समाज में मेल-मुहब्बत व भार्इचारा स्थापित करे. कसाम मियां बुजुर्ग वोटरमैनें अपना घरेलु काम छोड़ कर पहले मतदान […]

मांझी विधानसभा क्षेत्र मैंने विकास के लिए मतदान किया है. अच्छी सरकार बने, जो मंहगाई पर काबू कर सके, युवाओं को रोजगार मुहैया कराये एवं पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को दे सके. वहीं, समाज में मेल-मुहब्बत व भार्इचारा स्थापित करे. कसाम मियां बुजुर्ग वोटरमैनें अपना घरेलु काम छोड़ कर पहले मतदान को प्राथमिकता दी, ताकि पहले मतदान-फिर कोई काम का स्लोगन साकार हो सके. मैंने अपना मत प्रदेश की खुशहाली, तरक्की एवं समरस समाज स्थापित होने के लिए किसी भी दबाव में आये बिना बिल्कुल अपनी मरजी से दी. फर्स्ट वोटर स्मृता सिंहसमय-7.02 सुबह, बूथ नंबर-60बूथों के अंदर-बाहर की झलकियांलोगों में दिखा उत्साहमांझी के प्राथमिक विद्यालय सुधड़ छपरा स्थित बूथ संख्या 112 पर युवाओं में वोट के प्रति काफी उत्साह दिखा. सभी बिना नाश्ता किये पहले मतदान करने के लिए लाइन में अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे. आपस में किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को लेकर रहनेवाली पारंपरिक तनाव के बजाय, हंसी-खुशी, एक-दूसरे से ठिठोली का माहौल था. पोलिंग पार्टी दिखी तत्परमांझी के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 115 के अंदर का माहौल काफी खुशगवार दिखा. पीठासीन पदाधिकारी समेत कुल चार की संख्या में उपस्थित कर्मी काफी ऊर्जावान दिखाई दिये. सभी अपनी जिम्मेवारियों में तल्लीन तेजी से वोट को निबटाने में लगे थे. आधी आबादी दिखी अग्रसरराजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कंचनपुर स्थित बूथ नंबर 114 पर आधी आबादी के बीच उत्सवी माहौल दिखा. पुरुषों से अधिक लंबी महिलाओं की कतारें लगी थीं. महिलाओं ने बताया कि काम निबटाने में वोट डालने जाने का दबाव रहता. परंतु, यदि वोट से निवृत हो जायेंगे, तो काम आराम से होगा. उत्सवी दिखा माहौलविधान सभा क्षेत्र के मरहां स्थित बूथ नंबर 85 के रास्ते में फुलवारी के अलग-अलग पेड़ों के नीचे दरी बिछाये कार्यकर्ता और उन्हें घेरे मतदाताओं की भीड़ से माहौल उत्सवी दिख रहा था. कहीं किसी तनाव के बजाय, जो जहां जिस पक्ष में था, वहीं से परची लेकर मतदान केंद्र की ओर जाने व वोट डालने की जल्दी में था. दिलचस्प खबरेकर्फ्यू नहीं, उत्सव मनाया लोगों ने चुनाव की परंपरा के इतर पूरे विधानसभा में माहौल उत्सवी रहा. न तो दुकानें बंद रहीं और ना ही चाय-पान के लिए तरसना पड़ा. यूं लगा जैसे होली, ईद का त्योहार हो. दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन बिना रोक-टोक के चले. कोई मोटरी-बक्शा लाद कर स्टेशन से उतर कर पैदल घर की ओर जाता नहीं दिखा. बूथों पर तैनात अर्धसैनिक बलों की तैनाती से सुरक्षा का एहसास तो था, मगर उनसे खौफ नहीं दिख रहा था. ना ही मार-पिटाई, खदेड़ो-दौड़ाओं व भगाओ आदि का दृश्य दिखा. बिल्कुल इत्मीनान, शांति के साथ उत्साह व संतुष्टि भरे माहौल में लोग मतदान करने जाते व लौट कर आते दिखे. बाजार में भी लोगों ने अपनी दुकानें खोले रखीं. चाय, पान व नाश्ते से लेकर चावल-दाल व किराने की दुकानें भी खुली रहीं और लोग आराम से जरूरी सामान खरीदते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें