छपरा (सारण) : सौतेली मां ने जहर देकर एक युवक को मार डाला. घटना सोमवार की रात की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवनगरी मुहल्ले के संजीव बहादुर नामक युवक को उसकी सौतेली मां शांति देवी ने रात में प्यास लगने पर पानी में जहर मिला कर पिला दिया. जहर पिलाये जाने के बाद युवक के पेट में दर्द शुरू हो गया. दर्द होने पर संजीव की पत्नी ने उपचार के लिए अस्पताल ले चलने को कहा, तो सौतेली सास ने अस्पताल ले जाने से रोक दिया और घर में ही दवा पिलाने को कहा.
संजीव की पत्नी ने अपने मायके से लोगों को बुलाना चाहा, तो उन्हें भी बुलाने से रोक दिया गया. इसी क्रम में रात में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है.