17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरत से गले मिल भाव वह्विल हुए श्री राम

छपरा (सदर) : श्री भरत मिलाप समारोह समिति, साहेबगंज, छपरा का 53वां वार्षिकोत्सव भव्य समारोहों के बीच सोमवार की संध्या संपन्न हुआ. इस दौरान मंच पर पूर्व से उपस्थित राम, लक्ष्मण एवं सीता के अलावा हनुमान से मिलने के लिए पहुंचे भरत, शत्रुघ्न एवं विश्वामित्र को देख कर दोनों तरफ से एक-दूसरे को मिलने की […]

छपरा (सदर) : श्री भरत मिलाप समारोह समिति, साहेबगंज, छपरा का 53वां वार्षिकोत्सव भव्य समारोहों के बीच सोमवार की संध्या संपन्न हुआ. इस दौरान मंच पर पूर्व से उपस्थित राम, लक्ष्मण एवं सीता के अलावा हनुमान से मिलने के लिए पहुंचे भरत, शत्रुघ्न एवं विश्वामित्र को देख कर दोनों तरफ से एक-दूसरे को मिलने की बेसब्री दिखी.

इससे पूर्व समिति के महामंत्री व समारोह के लाइसेंसी रणजीत कुमार सिंह की देख-रेख में शहर के कठिया बाबा मंदिर, साहेबगंज से एक शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में रथ पर सवार, भरत शत्रुघ्न एवं गुरु विश्वामित्र के साथ शोभायात्रा में शामिल लोगों ने इस समारोह की सुंदरता बढ़ायी.

शहर के साहेबगंज, करीमचक, कटहरी बाग, मौनाचौक, साढ़ा ढाला, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक होती हुई साहेबगंज पहुंची पूर्व से शोभायात्रा के साथ बैंड पार्टी व समारोह स्थल पर चल रहे देवी जागरण कार्यक्रम से माहौल पूरी तरह भक्तिमय दिखा. मंच पर विराजमान राम लक्ष्मण व अन्य सभी की आरती संयुक्त रूप से श्रीभरत मिलाप समारोह समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल व महामंत्री रंजीत सिंह ने की. राम व भरत के गले मिलने के बाद पूरी तरह से भाव विह्वल दिखे. कार्यक्रम में लक्ष्मी गुप्ता, संतोष गुप्ता, रितेश गुप्ता, रवि गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें