अमनौरमैं : महागंठबंधन का सच्चा सिपाही हूं और जिले की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा हूं. मगर अमनौर में निर्दलीय उम्मीदवार सुनील राय को मेरा पूर्ण समर्थन है. इनके विजय के बाद मैं उन्हें महागंठबंधन में ही ले जाऊंगा. उक्त बातें विधान परिषद् के पूर्व उपसभापति व जदयू नेता सलीम परवेज ने सुनील की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहीं.
उन्होंने कहा कि जदयू का एमएलए होने के बावजूद कृष्ण कुमार उर्फ मंटू ने विधान परिषद् चुनाव में भाजपा की मदद की. श्री परवेज ने मंटू को जदयू उम्मीदवार बनाये जाने पर उनसे राय नहीं लिये जाने पर विरोध करने की बात कही तथा सुनील को महागंठबंधन का वास्तविक उम्मीदवार बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.