राशन खर्च की राशि का पुलिसकर्मियों ने किया बहिष्कार राशि कम मिलने पर जतायी नाराजगीनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- प्रदर्शन करते पुलिसकर्मी संवाददाता, छपरा (सारण)निर्वाचन कार्य में लगाये गये दूसरे जिले के पुलिसकर्मियों ने राशन खर्च की राशि कम मिलने पर आक्रोश प्रकट किया और सोमवार को राशि का बहिष्कार किया. पुलिसकर्मियों का कहना है कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के चुनाव ड्यूटी में तीन-तीन सौ रुपये की दर से राशन खुराक की राशि का भुगतान किया गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद समेत सभी स्थानों पर बेतिया एवं गोपालगंज जिला पुलिस बल के जवान लगाये गये थे. वहां सभी पुलिसकर्मियों को तीन-तीन सौ रुपये राशन खर्च के रूप में मिले. बेतिया एवं गोपालगंज जिला बल के जवानों को यहां 180 रुपये की दर से राशि का भुगतान किया जा रहा है. राशि का बहिष्कार विश्वेश्वर सेमिनरी, रामजयपाल कॉलेज में ठहरे पुलिसकर्मियों ने किया. जानकारी के अनुसार, पूरे जिले में राशन खर्च के रूप में पुलिसकर्मियों को 180 की दर से ही भुगतान किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
राशन खर्च की राशि का पुलिसकर्मियों ने किया बहष्किार
राशन खर्च की राशि का पुलिसकर्मियों ने किया बहिष्कार राशि कम मिलने पर जतायी नाराजगीनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- प्रदर्शन करते पुलिसकर्मी संवाददाता, छपरा (सारण)निर्वाचन कार्य में लगाये गये दूसरे जिले के पुलिसकर्मियों ने राशन खर्च की राशि कम मिलने पर आक्रोश प्रकट किया और सोमवार को राशि का बहिष्कार किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement