स्टेट आइकॉन शशि ने वोट डालने का किया आह्वान मतदाताओं को वॉलीवुड के पार्श्व गायक ने मेरीकॉम व राजनीति फिल्म के गानों के माध्यम से किया जागरूक एक लाख युवा मतदाताओं को मतदान में पहली बार मिलेगा मौका नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- पत्रकारों से बात करते शशि सुमन संवाददाता, छपरा (सदर)मतदाता वोट को अपना अधिकार एवं जिम्मेवारी मानते हुए हर हाल में 28 अक्तूबर को मतदान करें. ये बात चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टेट ब्रांड एंबेसडर मनोनीत, वॉलीवुड के पार्श्व गायक व इंडियन आइडल के अंतिम पांच के उपविजेता शशि सुमन ने सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सारण में निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचने के लिए एक ओर जहां आम जनों से क्षमा करने का आग्रह किया, वहीं मतदाताओं से हर हाल में बूथ पर जाने व अन्य आस-पास के लोगों को ले जाकर मतदान कराने का आह्वान किया. इस दौरान वॉलीवुड पार्श्वगायक श्री सुमन ने राजनीति फिल्म के गाने मोर पिया मोह से बोलत नाहीं… तथा मेरीकॉम फिल्म के गाने ‘दिल ये जिद्दी है’ के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों व पत्रकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बिहार के निवासी व स्टेट आइकॉन श्री सुमन का इस अवसर पर स्वागत करते हुए सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में एक लाख नये मतदाता बनाये गये हैं. वहीं, प्रत्येक बूथ पर वैसे 100 से 150 मतदाता, जो हर चुनाव में मतदान नहीं करते हैं, उन्हें हर हाल में मतदान करने के उद्देश्य से ही लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अवसर पर आयोग में स्वीप कार्यक्रम के संचालन मो. ऐस्सार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सच्चिदानंद चौधरी, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक पिंकी कुमारी तथा डीपीआरओ बीके शुक्ला उपस्थित थे.
स्टेट आइकॉन शशि ने वोट डालने का किया आह्वान
स्टेट आइकॉन शशि ने वोट डालने का किया आह्वान मतदाताओं को वॉलीवुड के पार्श्व गायक ने मेरीकॉम व राजनीति फिल्म के गानों के माध्यम से किया जागरूक एक लाख युवा मतदाताओं को मतदान में पहली बार मिलेगा मौका नोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- पत्रकारों से बात करते शशि सुमन संवाददाता, छपरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement