Advertisement
पेंशन लेने गयी महिला की मौत
बनियापुर. प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा बंट रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का उठाव करने आयी एक वृद्ध महिला की मौत शिविर स्थल पर ही हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र कामता निवासी अशरफी साह की 65 वर्षीय पत्नी राजमुन्नी देवी है. घटना के बाद शिविर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. शिविर स्थल […]
बनियापुर. प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा बंट रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का उठाव करने आयी एक वृद्ध महिला की मौत शिविर स्थल पर ही हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र कामता निवासी अशरफी साह की 65 वर्षीय पत्नी राजमुन्नी देवी है. घटना के बाद शिविर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. शिविर स्थल पर मौजूद लोगों ने व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जम कर हंगामा किया और थोड़ी देर के लिये राशि वितरण का कार्य बंद हो गया. मौके पर मौजूद पदाधिकारी प्रबुद्ध लोग एवं जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई. परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने साथ घर ले गये. राशि का वितरण पुन: प्रारंभ हुआ. मौत एवं अफरा-तफरी के सदमे को एक अन्य लाभार्थी भी बरदाश्त न कर सका और उसकी भी स्थिति गंभीर हो गयी. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया. गंभीर स्थिति वाला मरीज कामता गांव निवासी विकलांग रामाधार राय बताया जाता है. घटना के संबंध में मृतक के पौत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मैं और मेरी दादी पेंशन की राशि का उठाव हेतु शिविर स्थल पर बैठ अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच दादी गिर पड़ी एवं तत्काल उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों को भरोसा नहीं हो पा रहा था, जो अभी थोड़ी देर पहले परिजनों से उनके मनपसंद वस्तु लाने का वादा करके गयी थी, वो अब नहीं रही. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है एवं आसपास के लोग घटना से काफी मर्माहत है. स्थानीय मुखिया शशिबाला ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्योष्टी राशि के साथ वृद्धा पेंशन की राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement