21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं जवान

कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं जवानआइटीबीपी की 6ठी वाहिनी का मना स्थापना दिवस नोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- स्थापना दिवस पर परेड करते जवान जलालपुर. प्रखंड के कोठेया गांव स्थित आइटीबीपी कैंप परिसर में 6ठी वाहिनी का 54वां स्थापना दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ भव्य तरीके से मनाया गया. स्थापना […]

कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं जवानआइटीबीपी की 6ठी वाहिनी का मना स्थापना दिवस नोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- स्थापना दिवस पर परेड करते जवान जलालपुर. प्रखंड के कोठेया गांव स्थित आइटीबीपी कैंप परिसर में 6ठी वाहिनी का 54वां स्थापना दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ भव्य तरीके से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों द्वारा परेड के आयोजन के दौरान परेड की सलामी द्वितीय कमान देवेंद्र सिंह परमार ने ली. वहीं, ध्वजारोहण करने के बाद सेनानियों को संबोधित करते हुए श्री परमार ने कहा कि इस सेना की पहचान कर्तव्य परायणता से होती है. वे अपने कर्तव्य के प्रति सदा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे हिम वीर विषम परिस्थितियों के बावजूद चाइना सहित अन्य बॉर्डरों पर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्य निभा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जवानों का योगदान सर्वाधिक एनएसपीजी एवं जेड प्लस सुरक्षा में भी ली जाती है. परेड का नेतृत्व कमांडर इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने किया. मौके पर एसीएओ तारकेश्वर सिंह, एटी मनोरंजन कुमार, सी इंजीनियर ललित चंद्र पांडेय, मेजर शंकर सिंह, एआइजीडी रंजीत सिंह, हवलदार संतोष कुमार, योगेंद्र सिंह सहित कई अन्य वरीय अधिकारियों व पदाधिकारियों भाग लिया. वहीं, इस अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें