21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफा अभी से ही टाइप करा लें सीएम : मंगल

दिघवारा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है एवं नीतीश सरकार का जाना तय है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश जी अभी से ही अपना इस्तीफा टाइप करवा लें ताकि आठ नवंबर को अपना इस्तीफा सौंपने में कोई दिक्कत नहीं हो. प्रखंड के शीतलपुर खेल […]

दिघवारा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है एवं नीतीश सरकार का जाना तय है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश जी अभी से ही अपना इस्तीफा टाइप करवा लें ताकि आठ नवंबर को अपना इस्तीफा सौंपने में कोई दिक्कत नहीं हो.
प्रखंड के शीतलपुर खेल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि दो चरणों के संपन्न चुनाव में एनडीए को काफी बढ़त मिली है एवं 81 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए 60 से अधिक सीटें जीतेगा. नीतीश अवसरवादी हैं एवं कुरसी की खातिर लालू प्रसाद व कांग्रेस से भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं किया.
मगर, बिहार की जनता उनके धोखा व विश्वास के साथ उनके अहंकारी व्यवहार को जान चुकी है एवं इस सरकार का जाना तय है.
श्री पांडेय ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार सत्ता में आती है, तो गरीबों के घर में गैस सिलिंडर व चूल्हा दिया जायेगा. 50 हजार नौजवानों को लैपटॉप देने के साथ-साथ घरेलू व कृषि कार्यों के लिए अलग-अलग बिजली की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये मुद्रा बैंक के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक बिहार के तीन लाख युवाओं को इस बैंक के तहत लोन दिया जा चुका है एवं सत्ता में आने पर युवाओं को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटर के दिया जायेगा.
गोपालगंज के सांसद जनक चमार ने दलित व महादलित वर्ग के लोगों को एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए विकास के मार्ग में सहयोगी बनने की अपील की. बिहार के सरकार के पूर्व मंत्री भीम सिंह ने कहा कि नीतीश के अहंकारी व्यवहार के कारण उन्होंने उनकी पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है ताकि बिहार में तेजी से विकास हो सके.
कार्यक्रम को स्थानीय विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, प्रो. केबी सिंह, मोहन शंकर प्रसाद, उदय कुमार सिंह, जनार्दन सिंह चौहान, ओम प्रकाश सिंह, उमा सिंह, जनार्दन सिंह, राजीव पासवान ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पुटून व धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें