गरीबों की थाली से गायब हुई दाल चुनाव सभा. मुख्यमंत्री ने अच्छे दिन लाने का दावा करनेवालों पर किया कटाक्ष, कहाजलालपुर में महागंठबंधन उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के पक्ष में लोगों से मांगा समर्थननोट: फोटो नंबर 23 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- मंच पर शैलेंद्र प्रताप, सलीम परवेज व जितेंद्र राय से जानकारी लेते नीतीश कुमारसंवाददाता, जलालपुरअच्छे दिन लाने का दावा करनेवालों ने गरीबों के मुख्य भोजन दाल को भी उनकी थाली से गायब कर दिया. हमें ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए, जिसमें खाने को केवल जुमले एवं महंगाई की मार मिले. उक्त बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जलालपुर हाइस्कूल के मैदान में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैंने दस वर्षों तक बिहार के विकास का काम किया. मगर, हमसे ही एनडीए व भाजपावाले हिसाब मांगते हैं और लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े किये गये वादों का हिसाब मांगने पर चुनावी जुमला बना दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की हवा निकल चुकी है और तीसरे चरण के बाद वे बिहार से अपना बोरिया-बिस्तरा समेटने लगेंगे. श्री कुमार ने साइकिल योजना, प्रोत्साहन, पोशाक व छात्रवृति से बच्चे-बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने, बिजली, सड़क आदि मामले में किये गये कार्यों को गिनाया. उन्होंने हुए कहा कि विकास हर घर तक पहुंचाया. समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिला. मगर लोगों को काम, विकास और बदलाव नहीं दिख रहा है. मैं काम में विश्वास रखता हूं, जबकि लोग प्रचार में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि पुन: यदि मेरी सरकर बनी, तो अपने सात बिंदुओं के विजन को साकार कर दिखाऊंगा. सभा को सिंचाई मंत्री विजय चौधरी, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप, जितेंद्र राय, प्रो. कामेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन वीरेंद्र राय व धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार ने किया.
गरीबों की थाली से गायब हुई दाल
गरीबों की थाली से गायब हुई दाल चुनाव सभा. मुख्यमंत्री ने अच्छे दिन लाने का दावा करनेवालों पर किया कटाक्ष, कहाजलालपुर में महागंठबंधन उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के पक्ष में लोगों से मांगा समर्थननोट: फोटो नंबर 23 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- मंच पर शैलेंद्र प्रताप, सलीम परवेज व जितेंद्र राय से जानकारी लेते नीतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement