21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गामय हुआ जिला, पंडालों में जुटे भक्त

छपरा (सारण)या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता … आदि मंत्रों, वैदिक मंत्रोच्चार, हवन पूजन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट सोमवार को खुल गया. इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा है. पूजा पंडालों […]

छपरा (सारण)या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता … आदि मंत्रों, वैदिक मंत्रोच्चार, हवन पूजन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट सोमवार को खुल गया. इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा है.

पूजा पंडालों और देवी स्थानों, शक्ति पीठों में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चारों तरफ श्रद्धा व आस्था का जन सैलाब देखने को मिला. सोमवार को लोगों ने मां के कालरात्रि रूप की पूजा की. वहीं, मंगलवार महा अष्टमी को लोग महागौरी की पूजा करेंगे.

भव्य प्रतिमाओं व आकर्षक पंडालों को देख कर लोग मुग्ध नजर आ रहे थे.इन स्थानों पर दिखी भीड़नगरपालिका चौकगांधी चौकतेलपा स्टैंडनेहरू चौककटरा रथवाली दुर्गा जीकटरा बरादरीभगवान बाजार चौकअस्पताल चौकभगवान बाजार थाना रोडकाशी बाजार चौकश्यामचक गुदरी मोड़गुदरी बाजारकचहरी स्टेशन रोडसाढ़ा ढालानारायण चौकरामराज चौकसाहेबगंज साहेबगंज सोनारपट्टीइन स्थानों पर सुबह से उमड़ी भीड़कोर्ट देवी मंदिर, भगवान बाजारबुढ़िया माई का मंदिर, छपरा जंकशनदेवी मंदिर बस स्टैंडधर्मनाथ मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिरएफसीआइ गोदाम के पास स्थित देवी मंदिरराजनीतिक कार्टूनों से हुए वंचित दुर्गा पूजा पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का असर पड़ा है.

दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा बनाये जाने वाले सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष करनेवाले कार्टून इस बार देखने को नहीं मिलेंगे. शहर के कटरा चौक तथा तेलपा में मुख्य रूप से कार्टून बनाये जाते थे, लेकिन निर्वाचन आयोग के द्वारा सख्त निर्देश दिये जाने से कार्टून और व्यंगात्मक प्रतिमाएं नहीं बनायी गयी हैं.

इस वजह से मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ेगा. पूजा पंडाल सजेसभी पूजा पंडाल सज चुके हैं और कृत्रिम रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. पूरे शहर को कृत्रिम रोशनी से नहाया गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी से अलग ही छटा देखने को मिल रही है. समाहरणालय पथ, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार, कालीबाड़ी को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

सुरक्षा के हैं कड़े प्रबंधशहर में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सभी पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. कई चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को स्वयं पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. पूजा पंडालों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

कालीबाड़ी में हुआ अधिवास शहर के कचहरी स्टेशन रोड स्थित ऐतिहासिक कालीबाड़ी में सोमवार की रात 8.30 बजे षष्ठी पूजा एवं अधिवास किया गया. इसके पहले रविवार की शाम के उपरांत देवी बोधन हुआ. मंगलवार की प्रात: 9.43 बजे तक सप्तमी पूजन होगा. बुधवार को 7.30 बजे महाअष्टमी पूजन और 8.11 से 08.59 बजे तक संधि पूजा होगी. गुरुवार को महानवमी एवं दशमी पूजा होगी तथा शुक्रवार को दोपहर एक बजे विसर्जन किया जायेगा.क्या कहते हैं

अधिकारीपूजा के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. महिला पुलिसकर्मियों को भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया गया है. सभी थानाध्यक्षों को भी पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. सत्यवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें