नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मशरक मुख्य पथ पर अफौर गांव के समीप सोमवार को गंडक नहर में एक टेंपो के पलटने से चार लोग उसमें दब कर जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरा से छपरा जा रहा टेंपो अनियंत्रित हो गया. इससे सीधे नहर में जा गिरा. इसमें टेंपोसवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गये.