23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस, राजद व जदयू हैं बदहाली के जम्मिेवार: राजनाथ

छपरा (कोर्ट) : बिहार के लोगों ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उक्त बात देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छपरा के उमधा स्थित खेल मैदान में भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि देश में […]

छपरा (कोर्ट) : बिहार के लोगों ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उक्त बात देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छपरा के उमधा स्थित खेल मैदान में भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि देश में जब भी सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता हुई, बिहार की माताओं के कोख से पैदा हुए बिहारियों ने उसमें अग्रणी भूमिका निभायी है. उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने बिहार नहीं, बल्कि देश की सत्ता का परिवर्तन कर दिखाया.

श्री सिंह ने कहा कि यहां की धरती की कोख भी इतनी उर्वरा है कि पूरे देश को खिलाने का सामर्थ्य रखती है. परंतु कांग्रेस, राजद व जदयू की सरकारों ने किसानों की हालत बदतर बना दिया है. उन्होंने किसानों के साथ ही राज्य की बदहाली के लिए उपरोक्त तीनों सरकारों को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि आज वे अपनी नाकामियों को छिपाने व ध्यान हटाने के लिए बाहरी-भीतरी व गोमांस का मुद्दा उछाल रहे हैं.

अन्य प्रदेशों में हो रही विकास की राजनीतिउन्होंने कहा कि व्यक्ति, समाज, प्रदेश व राष्ट्र की उन्नति के लिए राजनीति होनी चाहिए न कि सरकार बनाने के लिए, आज गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विकास के मामले में बिहार से दस गुणा आगे है, क्योंकि वहां विकास के लिए राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण वहां की कानून व्यवस्था का सुदृढ़ होना होता है, जो बिहार में बदतर है. एनडीए का जो भी मुख्यमंत्री होगा, उसकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा, कोई भी अपराधी बटन खोल कर नहीं चल सकता.

यदि फोर्स की कमी होगी, तो पर्याप्त संख्या में फोर्स दी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी ने बिहार को 1.65 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया, तो नीतीश कुमार डर गये और बिहार को उसके हक से वंचित कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता को भारी बहुमत से जिताने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपके सांसद को मोदी जी ने महत्वपूर्ण विभाग देने का काम किया है.

आप सभी भाजपा उम्मीदवार को जीता कर भेजें. वहीं, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के बाहरी शब्द पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद हम लोगों को चील समझ रहे हैं.

हम लोग बिहारी नहीं, तो क्या बांग्लादेशी हैं. उन्होंने दूल्हा शब्द पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री प्रधान सेवक व मुख्यमंत्री मुख्य सेवक होते हैं. वे जनता को मालिक समझ उनकी सेवाकायी करते हैं. श्री शाहनवाज ने भाजपा उम्मीदवार डॉ सीएन गुप्ता को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया.

सभा को संबोधित करनेवालों में राजस्थान के सांसद अरविंद मेघवाल, भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह यादव, लोजपा के मांझी प्रत्याशी केशव सिंह, प्रदीप सिंह, पटना, अशोक कुशवाहा, ललन सिंह, अरुण सिंह, जयराम सिंह, डॉ राजीव सिंह, मंच संचालन सुधांशु शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें