28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-से-ईंट बजा देंगे : लालू

आरक्षण के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो ने केंद्र पर साधा निशाना आरा : आरा, संदेश, जगदीशपुर, बिहिया, कोईलवर की चुनाव सभाओं में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा िक लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अच्छे दिन लायेंगे. 36 घंटें में महंगाई खत्म कर देंगे, कालाधन वापस लाकर सभी […]

आरक्षण के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो ने केंद्र पर साधा निशाना
आरा : आरा, संदेश, जगदीशपुर, बिहिया, कोईलवर की चुनाव सभाओं में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा िक लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अच्छे दिन लायेंगे. 36 घंटें में महंगाई खत्म कर देंगे, कालाधन वापस लाकर सभी भारतीय के खाते मे पैसा जमा करेंगे, सभी नौजवानों को नौकरी देगे कहां गये केंद्र सरकार के सभी झूठे वादे.
उन्होंने कहा कि आरएएस प्रमुख मोहन भागवत के इशारे पर भाजपा आरक्षण को खत्म करने की फिराक में है. ऐसा नहीं होने िदया जायेगा, हम ईंट से ईंट बजा देंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर चुनाव सभाओं को संबोधित किया तथा महागंठबंधन के राजद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
आरा के महाराजा कॉलेज मैदान पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने अनवर आलम, संदेश के प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशी अरुण यादव, जगदीशपुर के सवारथ साहु उच्च विद्यालय के खेल मैदान में राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया तथा बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी तथा बड़हरा के दौलतपुर में प्रत्याशी सरोज यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. आरा में आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन एवं संचालन राम बाबू पासवान ने किया. जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार यहां लालू ने कहा कि लड़ाई ठन गयी है, महाभारत का िबगूल बज गया है, बिहार की लड़ाई हमलोग जीत रहे हैं. अगली चढ़ाई दिल्ली की है.
िबहार में हार सामने देख कर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी घबरा गये हैं. महांगठबंधन की एकता ऐसी है िक सभी एक हो गये हैं. लालू ने कहा िक सभी नौजवानों को नौकरी देगे कहां गये केंद्र सरकार के सभी झूठे वादे. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जगदीशपुर स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर बोलते हुए कहा कि गुजरात का ब्रह्मपिचाश बिहार आकर हमको शैतान कह रहा है.
देश की समस्या पर पीएम बने मूकदर्शक: मीसा
छपरा/बनियापुर/इसुआपुर. गरीबों के मुख्य भोजन दाल और प्याज उनकी थाली से गायब हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शायद यही अच्छे दिन हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और वो विदेश यात्रा कर फोटो एलबम बनाने में लगे हैं. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी व स्टार प्रचारक डॉ मीसा भारती ने चुनाव जन सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जुमले के प्रभाव में आकर मोदी-मोदी करनेवाला नौजवान आज स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है.
नौकरी देने के बजाय भाजपा शासित प्रदेशों से बिहारियों को खदेड़ा जा रहा है. देश की समस्याओं पर पीएम मूकदर्शक बने हुए हैं. डीएनए व बीमारू होने की बात कही जा रही है. बिहार का अपमान किया गया है और इसका बदला यहां की जनता चुनाव में लेगी. चाहे वे जितनी जनसभा कर लें, अब जुमले व झांसे में लोग नहीं आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें