अमनौर/मढ़ौराजो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से लड़ता रहेगा, वह भला राज्य का विकास कैसे कर पायेगा. बिहार की जनता लालटेन में नहीं बल्कि रोशनी में रहना चाहती है. भाजपा की सरकार बिहार में बनी, तो दिसंबर 16 तक राज्य के सभी घरों से लेकर खेत खलिहानों तक 24 घंटे बिजली पहुंचायी जायेगी. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अमनौर तथा मढ़ौरा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासनकाल ने समाज को बांटने का काम किया है. नीतीश एक कंधे पर बिहार को बरबाद करने वाले पति-पत्नी को बैठाये हैं, तो दूसरे कंधे पर देश को बरबाद करने वाले मां-बेटे को. उन्होंने कहा कि हम विकास करना चाहते हैं. इस सपने के साथ घूम रहे हैं कि मैट्रिक पास करनेवाली 50 हजार छात्राओं को लैपटॉप एवं पांच हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ लालू जी एक हाथ में मिर्च पाउडर और एक हाथ में सरसों लेकर घूम रहे है. बाद में आंख में झोंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि योग्य 40 प्रतिशत जमीन को भी पानी नहीं मिल रहा है. भाजपा की सरकार बनी, तो हर खेत में पानी पहुंचेगा.
श्री सिंह ने कहा कि गाय एवं सूअर के मांस की चर्चा करके नफरत फैलाना चाहनेवाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. लालू जी वोट के लिए गो मांस खाने की बात कर रहे है, पर मांस पर चर्चा नहीं करना चाहते. मैं कहना चाहूंगा कि गाय हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. कृषि मंत्री ने अमनौर के प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी तथा मढ़ौरा के प्रत्याशी लालबाबू राय को विजयी बनाने की अपील की. सभा को गोपालगंज के सांसद जनक चमार, राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. मढ़ौरा में आयोजित सभा की अध्यक्षता शंभु प्रसाघ्ने की. धन्यवाद ज्ञापन गामा सिंह ने किया. अमनौर की सभा की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की.