महिला चेन स्नैचर को जीआरपी ने मौके पर पकड़ा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने एक शातिर महिला चेन स्नैचर को बुधवार को मौके पर दबोच लिया. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार महिला खुद को उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दल छपरा निवासी कमलेश की पत्नी संगीता रानी बता रही है.
लेकिन, उसका नाम-पता गलत होने का संदेह है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है. बताया जाता है कि ट्रेन से एक वृद्ध महिला को उतरने में सहयोग करने के बहाने उसके गले से सोने की चेन को नोच लिया,
जिसे वृद्ध महिला ने देख लिया और उसके शोर मचाये जाने पर रेल पुलिस ने खदेड़ कर महिला को पकड़ लिया. रेल थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया.