विजयादशमी समारोह समिति की हुर्इ बैठक
छपरा (सारण) : विजयादशमी समारोह समिति की बैठक उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह के आवास पर हुई. इसमें उपसमितियों का गठन किया गया और रावण वध, शोभायात्रा आदि की तैयारियों की समीक्षा की गयी.
प्रशासनिक अधिकारियों के चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण अगले एक-दो दिन बाद मिल कर तैयारी से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक सत्येंद्र कुमार, ददन राज, सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, बबलू राही, पवन कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार, विभूतिनारायण शर्मा, अली रसीद, मुकेश कुमार, युवराज गोस्वामी, शंकर देव सिंह, मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश, डॉ आरएन सिंह आदि ने भाग लिया. अध्यक्षता महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने की.