सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सारण के जिला पदाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सारण एसपी सत्यवीर सिंह, बीडीसी रविकांत तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर, सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल ठाकुर, एनडीसी कुमार ओमकेश्वर, अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ अनुज कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी वाल्मीकि मंडल, आरक्षी निरीक्षक अरविंद कुमार सहित पर्यटन विभाग के पदाधिकारी, रेलवे के पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में 23 नवंबर से शुरू होनेवाले मेले को पिछले वर्ष से और बेहतर ढंग से सजाने, संवारने पर चर्चा की गयी. जितने कार्यक्रम पिछले वर्ष मेले में हुए थे, उन सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ और भी नये कार्यक्रम कराने पर चर्चा की गयी.
मेले में होनेवाली भीड़ से निबटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सुविधाओं की भी व्यवस्था पर चर्चा हुई. सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत, शुद्ध पेयजल, हाइमास्ट लाइट लगाने आदि पर भी अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया.
बैठक के उपरांत डीएम ने कई घाटों का निरीक्षण भी किया. मौके पर हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार लल्ला समेत मेले के अवसर पर ठेकेदारी करनेवाले कई ठेकेदार भी अधिकारियों के साथ उपस्थित थे.