36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्धसैनिक बलों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का रहेगा खास इंतजाम

अर्धसैनिक बलों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का रहेगा खास इंतजाम आवासन स्थल पर होगा संक्रमण रोधी दवाओं का छिड़काव डेंगू, मलेरिया व कालाजार से बचाव का किया जा रहा है उपायनोट: वर्जन का फोटो नाम से है. छपरा (सारण). विधानसभा चुनाव में तैनात किये जानेवाले अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर संक्रमण निरोधी उपाय होंगे. […]

अर्धसैनिक बलों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का रहेगा खास इंतजाम आवासन स्थल पर होगा संक्रमण रोधी दवाओं का छिड़काव डेंगू, मलेरिया व कालाजार से बचाव का किया जा रहा है उपायनोट: वर्जन का फोटो नाम से है. छपरा (सारण). विधानसभा चुनाव में तैनात किये जानेवाले अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर संक्रमण निरोधी उपाय होंगे. आवासन स्थल पर डीडीटी का छिड़काव कराया जायेगा. अर्धसैनिक बलों के जवानों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का खास इंतजाम रहेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कदम उठाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपक आनंद ने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. अर्धसैनिक बलों को डेंगू, कालाजार, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. अर्धसैनिक बलों के जवानों की चिकित्सा का भी प्रबंध उनके आवासन स्थल पर ही मुहैया कराया जायेगा. इसका भी रखा जा रहा है ख्यालपेयजल की समुचित व्यवस्थाशौचालय का प्रबंधआवासन स्थल पर स्वच्छताआवागमन के लिए वाहन का प्रबंधइन स्थानों पर होगा आवासनकॉलेज भवनस्कूल भवनपंचायत भवन सामुदायिक भवन खाली पड़े सरकारी भवनमलेरिया विभाग करायेगा छिड़कावडीडीटी तथा संक्रमण निरोधी दवाओं का छिड़काव मलेरिया विभाग के द्वारा कराया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए स्थल का चयन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के द्वारा सूची प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मुहैया करायी जायेगी. चिह्नित आवासन स्थल पर छिड़काव का उपाय होगा. क्या कहते हैं अधिकारीजिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को छिड़काव कराने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. इसके लिए आवश्यक उपाय किये गये हैं. इसका पालन गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया है. डॉ शंभुनाथ सिंह प्रभारी सिविल सर्जन, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें