18, 22 व 25 को उम्मीदवारों की व्यय पंजी की होगी जांच डीआरडीए के द्वितीय तल पर पूरे दिन जांच की व्यवस्था 14 अक्तूबर को अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ता का व्यय संबंधी प्रशिक्षण छपरा (सदर). विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने सभी राजनीतिक दलों या निर्दलीय उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय पंजियों की जांच के लिए गुरुवार को तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी है. इसके तहत प्रथम जांच 18 अक्तूबर को तथा द्वितीय जांच 22 अक्तूबर को व तृतीय जांच 25 अक्तूबर को डीआरडीए भवन के द्वितीय तल्ले पर होगी. जांच का समय प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा. डीएम ने सभी अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथियों को हर हाल में अपने व्यय से संबंधित संधारित सभी पंजियों, वाउचर आदि के साथ उपस्थित होकर व्यय पंजी का जांच कराएं. इसी क्रम में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थी या प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता को व्यय से संबंधित फाॅर्म 14 भरने एवं सही लेखा रखने के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अक्तूबर को अपराह्न 12.15 बजे से 3.15 बजे तक नगर पर्षद सभागार में आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भविष्य निधि पदाधिकारी राकेश कुमार पंकज प्रशिक्षण देंगे. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ होंगे पुरस्कृतआगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत मतदान वाले मतदान केंद्रों पर कम मतदान होने के कारणों की पहचान कर बूथ जागरूकता ग्रुप तथा बीएलओ के माध्यम से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं की सहभागिता बढायी जाये. ये बातें डीएम दीपक आनंद ने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने भेजे निर्देश में कही हैं. डीपीआरओ बीके शुक्ला के जारी निर्देश में बताया गया है कि स्वीप अभियान में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले बीएलओ को प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा तथा 70 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशतवाले मतदान केंद्रों की बीएलओ की सूची बनायी जायेगी. उनमें से चिह्नित शीर्ष दस बीएलओ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
18, 22 व 25 को उम्मीदवारों की व्यय पंजी की होगी जांच
18, 22 व 25 को उम्मीदवारों की व्यय पंजी की होगी जांच डीआरडीए के द्वितीय तल पर पूरे दिन जांच की व्यवस्था 14 अक्तूबर को अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ता का व्यय संबंधी प्रशिक्षण छपरा (सदर). विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement