छपरा (सदर) : एकमा विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह तथा उनकी पत्नी सीता देवी विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं. धूमल सिंह ने जहां जदयू प्रत्याशी के रूप में नामजदगी का परचा दाखिल किया है,
वहीं उनकी पत्नी सीता देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी हैं. दोनों पति-पत्नी के चुनाव में आमने-सामने लड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. लोगों का कहना है कि सीता देवी हर बार चुनाव में अपने पति के खिलाफ नामांकन करती हैं.
हालांकि बाद में वे या तो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेती हैं या चुनाव में निष्क्रिय हो जाती हैं. सीता देवी बताती हैं कि चुनाव में नामांकन करना उनके पति के लिए शुभ होता है. फलत: वे हर बार नामांकन करती हैं.
नामांकन रद्द होने के भय से चार ने किया दोबारा नामांकन विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चार उम्मीदवारों ने दूसरे दिन भी नामजदगी का परचा दाखिल किया है. इनमें अमनौर के जदयू प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू,
भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी, मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी के विजय साह तो अमनौर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पूनम राय ने भी दोबारा नामांकन किया. चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि उम्मीदवारों द्वारा पूर्व में किये गये नामांकन पत्र में त्रुटि या किसी अन्य कारण से नामांकन रद्द होने के आशंका के मद्देनजर ही अतिरिक्त सेटों में नामांकन किया जाता है.