संवाददाता-छपरा (सदर)
प्रारंभिक शिक्षकों के दक्षता परीक्षा के दौरान तीन शिक्षकों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया. इनमें दो शिक्षिकाएं राजपूत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र तथा एक शिक्षक डॉ सैयद महमूद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के शामिल है. राजपूत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रभारी डीइओ अमर भूषण ने शिक्षिका प्रभा कुमारी तथा रबिया खातून जिनके क्रमांक 278 तथा 332 है को मोबाइल से कदाचार करते हुए पकड़ा गया. जिन्हें निष्कासित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दिया गया. वहीं जब्त मोबाइल भी विभाग में भेज दिया गया. इसी दौरान डॉ सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एडीएम कामेश्वर शुक्ल ने कदाचार के आरोप में सच्चितानंद प्रसाद नामक शिक्षक को कदाचार करते हुए पकड़ा. प्रभारी डीइओ अमर भूषण ने कहा कि इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने बताया कि राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर दोनों शिक्षिकाओं से दो-दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.