घटना के बाद दहशत में हैं ग्रामीण डोरीगंज (सारण). गांव की घनी आबादी से अलग नवनिर्मित मकान में साल भर पूर्व से रह रहे हरेश्वर राय का परिवार सामान्य दिनों की तरह ही किसी अनहोनी से अनजान गहरी नींद में थे कि 25-30 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने धावा बोल दालान में सोये 65 वर्षीय गृहस्वामी हरेश्वर राय तथा उनकी पत्नी जानकी देवी को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद चीख-पुकार सुन घर के अंदर महिलाएं तथा परिवार के अन्य सदस्य जगे और दरवाजा खोलते ही डकैतों ने अंदर घुस महिलाओं, बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों की लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. साथ महिलाओं के शरीर के जेवर भी उतरवाये. घर की नवविवाहिता बहू चंदा देवी के द्वारा विरोध जताये जाने पर डकैतों ने नाक-कान तथा गले में पहने सोने के आभूषण जबरन झपट लिये. इसके बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इसके बाद अन्य महिलाओं के द्वारा विरोध जताने पर डकैतों ने मारपीट कर गहने उतरवा लिये. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बाहर थे वीरेंद्र व सुरेंद्र पीड़ित हरेश राय के पांच लड़कों में वीरेंद्र राय तथा सुरेंद्र राय ट्रक पर बालू लोड कर घटना की रात घर से बाहर थे. इस कारण उस परिवार में केवल वे ही दोनों भाई बाल-बाल बचे. वहीं, उसी परिवार में सुरेंद्र राय के पुत्र कन्हैया राय, जिसकी शादी पिछले मई में हुई थी कि 20 वर्षीया पत्नी चंदा देवी की नाक और कान तथा गले से सोने के जेवर डकैतों ने जबरन झपट लिये.
BREAKING NEWS
घटना के बाद दहशत में हैं ग्रामीण
घटना के बाद दहशत में हैं ग्रामीण डोरीगंज (सारण). गांव की घनी आबादी से अलग नवनिर्मित मकान में साल भर पूर्व से रह रहे हरेश्वर राय का परिवार सामान्य दिनों की तरह ही किसी अनहोनी से अनजान गहरी नींद में थे कि 25-30 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने धावा बोल दालान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement