एक ही विधायक लगा पाये हैं जीत की हैट ट्रिक हाल सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस के रामजयपाल सिंह यादव ने वर्ष 1967, 1969 व 1972 में चुनाव जीत कर बनाया था हैट ट्रिक तीसरी बार विधायक बनने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं भाजपा के विधायक विनय कुमार सिंह सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित दो विधायक बन चुके हैं सूबे के मुख्यमंत्रीसंवाददाता, दिघवाराविश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को लेकर दुनिया में मशहूर सोनपुर, राजनीतिक ‘अखाड़े’ के लिए काफी प्रसिद्ध है एवं कमोबेश हर विधानसभा चुनाव में यह सीट ‘हॉट सीट’ बन जाती है. इस कारण की नजरें इस सीट के चुनाव परिणाम पर रहती हैं. इस क्षेत्र की सीमा से न केवल सारण का प्रवेश द्वार खुलता है बल्कि यहां से भाग्य आजमानेवाले राजनेताओं की किस्मत का दरवाजा भी खुलता रहा है. शायद यही वजह है कि यहां से निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सूबे के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों की कुरसियों पर काबिज होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. दो विधायक बन चुके हैं सूबे के मुख्यमंत्री सोनपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करनेवाले दो विधायक सूबे के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वर्ष 1977 में इस क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले रामसुंदर दास मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए, तो 1980 व 1985 में इसी क्षेत्र से लगातार दो बार चुनाव जीतनेवाले लालू प्रसाद को भी मुख्यमंत्री का ताज मिला. रामजयपालक बाबू जीत की हैट ट्रिक बनानेवाले एकमात्र विधायक आजादी के बाद अब तक हुए विधानसभा चुनावों में सिर्फ रामजयपालक सिंह यादव ही जीत की हैट ट्रिक बना सके हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1967, 1969 व 1972 में यहां से चुनाव जीत कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया एवं सूबे के उपमुख्यमंत्री भी बने. श्री यादव के बाद अब तक क्षेत्र का कोई भी विधायक ‘तीसरी पारी’ नहीं खेल सका है. दो प्रत्याशी तीसरी जीत की तलाश में एनडीए गंठबंधन की तरफ से सोनपुर विधानसभा सीट भाजपा को मिली है एवं इस सीट से भाजपा उम्मीदवार विनय कुमार सिंह नामांकन कर चुनावी मैदान में हैं एवं तीसरी बार विधानसभा का टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं. श्री सिंह इससे पूर्व वर्ष 2000 व वर्ष 2010 में दो बार विधायक बन चुके हैं. वहीं, इस बार क्षेत्र में महागंठबंधन ने राजद प्रत्याशी डॉ रामानुज प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. श्री प्रसाद बुधवार को नामांकन करने के बाद ‘राजनीतिक अखाड़े’ में कूद पड़े हैं. श्री प्रसाद इससे पूर्व वर्ष 2005 के फरवरी व अक्तूबर में हुए दो चुनावों में दोनों बार भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह को हरा कर जीत का झंडा गाड़ चुके हैं. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक1952- जगदीश शर्मा- कांग्रेस1957- राम विनोद सिंह- निर्दलीय1962-शिवबच्चन सिंह – सीपीआइ1967- रामजयपाल सिंह यादव- कांग्रेस1969- रामजयपाल सिंह यादव- कांग्रेस1972- रामजयपाल सिंह यादव- कांग्रेस1977- रामसुंदर दास- जनता पार्टी 1980- लालू प्रसाद- लोकदल1985- लालू प्रसाद- लोकदल1990- राजकुमार राय – जनता दल1995- राजकुमार राय – जनता दल2000-विनय कुमार सिंह – भाजपा2005- (फरवरी) रामानुज प्रसाद- राजद2005- (अक्तूबर) रामानुज प्रसाद- राजद2010- विनय कुमार सिंह- भाजपामतदाताओं की संख्यापुरुष मतदाताओं की संख्या-1,43,709महिला मतदाताओं की संख्या-1,22,589थर्ड जेंडर – 04कुल मतदाताओं की संख्या- 2,66,302
BREAKING NEWS
एक ही विधायक लगा पाये हैं जीत की हैट ट्रिक
एक ही विधायक लगा पाये हैं जीत की हैट ट्रिक हाल सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस के रामजयपाल सिंह यादव ने वर्ष 1967, 1969 व 1972 में चुनाव जीत कर बनाया था हैट ट्रिक तीसरी बार विधायक बनने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं भाजपा के विधायक विनय कुमार सिंह सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement