छपरा (सारण) : आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पूर्व मंत्री तथा मांझी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गौतम सिंह समेत दो प्रत्याशियों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया.
सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी करीब एक सौ समर्थकों के साथ पांच वाहनों के काफिला लेकर नामांकन करने पहुंचे.
इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की. शहर में जुलूस निकाल कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. दूसरी प्राथमिकी अमनौर के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील राय के खिलाफ दर्ज करायी गयी है,
जिसमें आरोप है कि ड्राॅप गेट के भीतर प्रत्याशी श्री राय अपने समर्थकों के साथ प्रवेश किये. सभी के माथे पर सुनील राय की पट्टी बंधी थी. इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया गया है.
अंचल पदाधिकारी ने बताया कि श्री राय के द्वारा एक पिकअप वैन पर समर्थकों को भोज देने के लिए भोज्य सामग्री लायी गयी थी, उसे भी जब्त किया गया है. दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इसकी जांच की जा रही है.
वहीं, दाउदपुर संवाददाता के अनुसार, वाहन जांच अभियान के दौरान सेक्टर पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने एक पिक अप वैन से 50 हजार एक सौ रुपये जब्त किये. पिकअप वैन के चालक राजन कुमार ने बताया कि वह सीवान के एक पॉल्टरी फार्म में मुर्गा पहुंचा कर तथा उसी का रुपये लेकर लौट रहा है.
सेक्टर पदाधिकारी ने राशि जब्त कर ली और चालक व वाहन को पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. जांच अभियान में थानाध्यक्ष राज कौशल तथा अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे.
दरियापुर से संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने एक बोलेरो जब्त की जिस पर सामाजवादी पार्टी का झंडा और पोस्टर लगा हुआ था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पानापुर गांव के जयनारायण राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक को जमानत पर छोड़ दिया गया.