17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी

छपरा (सारण) : आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पूर्व मंत्री तथा मांझी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गौतम सिंह समेत दो प्रत्याशियों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी करीब एक सौ समर्थकों […]

छपरा (सारण) : आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पूर्व मंत्री तथा मांझी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गौतम सिंह समेत दो प्रत्याशियों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया.

सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी करीब एक सौ समर्थकों के साथ पांच वाहनों के काफिला लेकर नामांकन करने पहुंचे.

इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की. शहर में जुलूस निकाल कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. दूसरी प्राथमिकी अमनौर के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील राय के खिलाफ दर्ज करायी गयी है,

जिसमें आरोप है कि ड्राॅप गेट के भीतर प्रत्याशी श्री राय अपने समर्थकों के साथ प्रवेश किये. सभी के माथे पर सुनील राय की पट्टी बंधी थी. इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया गया है.

अंचल पदाधिकारी ने बताया कि श्री राय के द्वारा एक पिकअप वैन पर समर्थकों को भोज देने के लिए भोज्य सामग्री लायी गयी थी, उसे भी जब्त किया गया है. दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इसकी जांच की जा रही है.

वहीं, दाउदपुर संवाददाता के अनुसार, वाहन जांच अभियान के दौरान सेक्टर पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने एक पिक अप वैन से 50 हजार एक सौ रुपये जब्त किये. पिकअप वैन के चालक राजन कुमार ने बताया कि वह सीवान के एक पॉल्टरी फार्म में मुर्गा पहुंचा कर तथा उसी का रुपये लेकर लौट रहा है.

सेक्टर पदाधिकारी ने राशि जब्त कर ली और चालक व वाहन को पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. जांच अभियान में थानाध्यक्ष राज कौशल तथा अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे.

दरियापुर से संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने एक बोलेरो जब्त की जिस पर सामाजवादी पार्टी का झंडा और पोस्टर लगा हुआ था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पानापुर गांव के जयनारायण राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक को जमानत पर छोड़ दिया गया.

लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई: बीडीओ: दिघवारा. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ राजमीति पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें फ्लाइंग स्क्वायड, स्पेशल सर्विलांस टीम के पदाधिकारियों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटों व तमाम बूथों के बीएलओ ने हिस्सा लिया.
बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि चुनाव से संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें एवं मतदान में बाधा पहुंचानेवाले दबंग लोगों को चिह्नित कर उनकी सूची प्रखंड कार्यालय को समर्पित करें ताकि कार्रवाई हो सके.
बैठक में सीओ अजय शंकर, थानाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्यारे मोहन तिवारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अमरनाथ कुमार समेत तमाम बीएलओ उपस्थित थे.
बिना नामांकन के लौटने को विवश हुए प्रत्याशी : छपरा (सदर). …और नामांकन पत्र दाखिल किये बिना लौटने को विवश हुए निर्दलीय प्रत्याशी. मामला अमनौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रियरंजन सिंह का है.
इन्हें डीआरडीए के निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी सोमेश बहादुर माथुर के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करना था. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचते-पहुंचते नामांकन का समय लगभग समाप्ति की कगार पर था.
फलत: निर्वाची पदाधिकारी श्री माथुर ने उन्हें नामांकन पत्र भरने से समय बीतने के कारण मना कर दिया. बाद में देर से पहुंचे प्रत्याशी में मायूसी देखी गयी. उन्होंने कहा कि वे दूसरे दिन नामांकन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें