बनियापुर : भाभी के भाई के साथ प्रेम में भाग कर शादी रचाना प्रेमी युगल को उस वक्त महंगा पड़ा, जब परिजनों ने प्रेमी युगल की बनियापुर मुख्य बाजार में पकड़ जम कर धुनाई की.
भरे बाजार में प्रेमी युगल की पिटाई होते देख सैकड़ों लोग जमा हो गये एवं घटना के कारण जानने को उत्सुक रहे. मुख्य बाजार में लगभग आधा घंटे तक चला हाइ वोल्टेज ड्रामा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. उपस्थित लोगों ने बीच बचाव एवं हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी युगल सहित प्रेमी के परिजनों को स्थानीय थाना पहुंचाया. उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति कायम हो गयी,
जब प्रेमी युगल अपने को वयस्क बताते हुए आपसी रजामंदी से शादी करने की बात बता रहे थे. वहीं, प्रेमिका के पिता युवक पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा रहे थे.
प्रेमिका के भाई ने पूर्व में भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज करा युवक पर बहन को जबरन भगाने का आरोप लगाया था. प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों के बीच लगभग चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना की सूचना पर दोनों पक्ष के लोग मामले को सुलझाने में लगे रहे. समाचार प्रेषण तक प्रेमी युगल थाने में ही रहा.