27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियापुर, मांझी, छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर, गड़खा, परसा, एकमा में होगा पांच बजे तक मतदान

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में आयोग के निर्देश पर हुई व्यवस्था पहले दिन एक ने किया नामांकन छपरा (सदर) : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छपरा शहर में विभिन्न छह सीटों के लिए नामांकन को लेकर परिवहन व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुई. प्रशासन के द्वारा डाकबंगला रोड में मजहरूल हक चौक के पास तथा नगरपालिका चौक […]

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में आयोग के निर्देश पर हुई व्यवस्था

पहले दिन एक ने किया नामांकन
छपरा (सदर) : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छपरा शहर में विभिन्न छह सीटों के लिए नामांकन को लेकर परिवहन व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुई.
प्रशासन के द्वारा डाकबंगला रोड में मजहरूल हक चौक के पास तथा नगरपालिका चौक के पास नामांकन अवधि में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश रोकने के लिए बैरियर लगाया गया था. यही नहीं, इन सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी भी तैनात किये गये थे.
इससे शहर के विभिन्न मार्गों से मुख्य मंडी, साहेबगंज, मौना चौक, हथुआ मार्केट जानेवाले बाहरी या शहरी लोगों को भारी परेशानी हुई. इस दौरान प्रवेश को लेकर गेट पर तैनात पदाधिकारियों व जवानों से समय-समय पर नोक-झोंक की स्थिति भी उत्पन्न होती दिखी.
स्कूली बच्चों को हुई ज्यादा परेशानी : शहर के विभिन्न मुहल्लों खास कर पूर्वी क्षेत्र से डाकबंगला रोड स्थित विभिन्न निजी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई. इन विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावकों या विद्यालय प्रशासन को बच्चों को उसके घर से विद्यालय तक पहुंचाने या पुन: विद्यालय से घर तक पहुंचाने में भारी चक्कर लगाना पड़ा, जिससे अभिभावक व बच्चे परेशान दिखे.
बैरंग लौटे लोग : छपरा-व्यवहार न्यायालय के अलावा विभिन्न बैंकों या समाहरणालय व बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में अपने काम के लिए आनेवाले लोगाें को पहले तो अपने गंतव्य कार्यालयों में पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, यदि येन-केन प्रकारेण पहुंचे भी,
तो कहीं पदाधिकारी मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तथा कर्मचारी व पदाधिकारी द्वारा चुनाव ड्यूटी में रहने की बात बतायी गयी. ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों से भारी परेशानी के बीच पहुंचने के बावजूद लोगो को बिना काम कराये लौटना पड़ा. इससे आम जनों को भी काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें