संवाददाता : दिघवारा थाना क्षेत्र की रामपुर आमी पंचायत अधीन चौहानी पट्टी मुहल्ले में बीते मंगलवार की
सुबह शिक्षक सुनील राय के घर में गैस सिलिंडर के लीक होने से लगी भीषण आग में घायल महिला ने बुधवार की रात पीएमसीएच में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतका सुनील राय के छोटे भाई संजीत राय की 25 वर्षीया पत्नी रानी देवी बतायी जाती है.
तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी एवं उसे एक वर्ष का आर्यन नाम का पुत्र है. उधर, गुरुवार को मृतका का शव जैसे ही आमी पहुंचा घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. शव से लिपट कर रो रहे परिजनों का बुरा हाल था.
यहां बता दें कि घटना के दिन ही सुनील राय के घर में लगी आग में झुलसी आठ वर्षीया बेटी अंकिता ने मंगलवार को ही इलाज के क्रम में पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था. एक ही साथ तीन दिनों के अंदर एक ही घर में दो लोगों की मौत से परिजन मर्माहत दिखे.